
Smriti Irani On Becoming Highest Paid TV Actor: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन के साथ स्मृति ईरानी ने 25 साल बाद टीवी पर कमबैक किया है। इस बीच स्मृति ईरानी अपनी पीस की वजह से काफी चर्चा में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति शो के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपए ले रही हैं, जिससे वो भारतीय टेलीविजन की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।
स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैं आपके चेहरे पर खुशी देख सकती हूं। आप एक प्रोफेशनल के तौर पर ये बेंचमार्क भी स्थापित करते हैं कि अगर आप आंकड़ों और रेवेन्यू के मामले में इतिहास रचते हैं, तो क्यों नहीं? क्योंकि हमें देखने वाले सभी लोग ये नहीं जानते हैं कि हमें एम्प्लॉयी के तौर पर अपने कॉन्ट्रैक्ट्स पर बातचीत करनी होती है। मैं यूनियन का हिस्सा हूं, इसलिए सबसे पहले मैंने अपना यूनियन नंबर रजिस्टर करवाया है। हम सभी एक बड़े ऑर्गनाइजेशन और वर्क फ्लो का हिस्सा हैं। किसी का खड़े होकर ये कहना कि फीस को लेकर समानता ही नहीं, मैं लड़कों और लड़कियों से आगे हूं और मैं कितना कमाती हूं, ये बहुत मेहनत का काम है।'
ये भी पढ़ें..
Rajinikanth की कुली के डिस्ट्रीब्यशून में आमिर खान की भागीदारी? टीम ने शेयर की अपडेट
स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, 'मुद्दा यह है कि क्या आप वाकई स्टार हैं या आपके पास अपने आस-पास के लोगों को स्टार बनाने की प्रोफेशनल कैपेसिटी है? मुझे लगता है कि वास्तव में, शुक्र है, मेरे पास अपने साथ के लोगों को स्टार बनाने की क्षमता है। अगर तुलसी है, तो अमर उपाध्याय में अपने आप में स्टार बनाने की कैपेसिटी है। तो क्या वह साउंडिंग बोर्ड बनते हैं, जिससे दूसरे एक्टर अपना आर्थिक मूल्य बढ़ा सकें? मैं इस प्रोजेक्ट के जरिए ऐसा करने में कामयाब रही हूं, इसलिए आज मेरे को-एक्टर्स कह सकते हैं कि ओह, हम भी इसका हिस्सा हैं। यह मान लिया जाता है कि अगर आप उस शो का हिस्सा हैं, तो आपको अपने काम में बहुत अच्छा होना होगा। और जाहिर है, इसका मतलब है कि उन्हें काफी आर्थिक बेनिफिट मिलता है।