स्मृति ईरानी बनीं TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, खुलासा करते हुए कही यह बड़ी बात

Published : Aug 08, 2025, 10:09 AM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सार

Smriti Irani On Becoming Highest Paid TV Actor: स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास...' के दूसरे सीजन से 25 साल बाद टीवी पर वापसी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 14 लाख प्रति एपिसोड मिल रहे हैं। वो टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। 

Smriti Irani On Becoming Highest Paid TV Actor: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन के साथ स्मृति ईरानी ने 25 साल बाद टीवी पर कमबैक किया है। इस बीच स्मृति ईरानी अपनी पीस की वजह से काफी चर्चा में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति शो के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपए ले रही हैं, जिससे वो भारतीय टेलीविजन की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनने पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी

स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैं आपके चेहरे पर खुशी देख सकती हूं। आप एक प्रोफेशनल के तौर पर ये बेंचमार्क भी स्थापित करते हैं कि अगर आप आंकड़ों और रेवेन्यू के मामले में इतिहास रचते हैं, तो क्यों नहीं? क्योंकि हमें देखने वाले सभी लोग ये नहीं जानते हैं कि हमें एम्प्लॉयी के तौर पर अपने कॉन्ट्रैक्ट्स पर बातचीत करनी होती है। मैं यूनियन का हिस्सा हूं, इसलिए सबसे पहले मैंने अपना यूनियन नंबर रजिस्टर करवाया है। हम सभी एक बड़े ऑर्गनाइजेशन और वर्क फ्लो का हिस्सा हैं। किसी का खड़े होकर ये कहना कि फीस को लेकर समानता ही नहीं, मैं लड़कों और लड़कियों से आगे हूं और मैं कितना कमाती हूं, ये बहुत मेहनत का काम है।'

ये भी पढ़ें..

Rajinikanth की कुली के डिस्ट्रीब्यशून में आमिर खान की भागीदारी? टीम ने शेयर की अपडेट

हाईएस्ट पेड कैसे बनते हैं सेलेब्स

स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, 'मुद्दा यह है कि क्या आप वाकई स्टार हैं या आपके पास अपने आस-पास के लोगों को स्टार बनाने की प्रोफेशनल कैपेसिटी है? मुझे लगता है कि वास्तव में, शुक्र है, मेरे पास अपने साथ के लोगों को स्टार बनाने की क्षमता है। अगर तुलसी है, तो अमर उपाध्याय में अपने आप में स्टार बनाने की कैपेसिटी है। तो क्या वह साउंडिंग बोर्ड बनते हैं, जिससे दूसरे एक्टर अपना आर्थिक मूल्य बढ़ा सकें? मैं इस प्रोजेक्ट के जरिए ऐसा करने में कामयाब रही हूं, इसलिए आज मेरे को-एक्टर्स कह सकते हैं कि ओह, हम भी इसका हिस्सा हैं। यह मान लिया जाता है कि अगर आप उस शो का हिस्सा हैं, तो आपको अपने काम में बहुत अच्छा होना होगा। और जाहिर है, इसका मतलब है कि उन्हें काफी आर्थिक बेनिफिट मिलता है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली
कौन है TV का सबसे बड़ा विलेन जो कर रहा 9 साल बाद कमबैक, इस शो से फिर मचाएगा गदर