Bigg Boss 19 Trailer: सलमान खान ला रहे घरवालों की सरकार, शो में होंगे यह बदलाव

Published : Aug 07, 2025, 03:54 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 04:25 PM IST
bigg boss 19 trailer out

सार

Bigg Boss 19 Trailer: बिग बॉस 19 में सलमान खान वापसी कर रहे हैं। इस बार घरवालों के हाथ में होगी शक्ति, "घरवालों की सरकार" थीम के साथ। यह शो 24 अगस्त से जियो हॉटस्टर और कलर्स पर प्रसारित होगा।

Bigg Boss 19 Trailer Out: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर रिलीज किया है। करीब 57 सेकंड के इस ट्रेलर में सब कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है।

बिग बॉस 19 के ट्रेलर में क्या है खास?

बिग बॉस 19 के इस ट्रेलर में सबसे पहले सलमान खान नेता की तरह कार से उतरते हैं और फिर कहते हैं, ‘ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में, इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं डेमोक्रेसी होनेवाला है। अब हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में है। घरवालों, जो मन हो वो करो यार, लेकिन अंजाम और आवाम के लिए तैयार रहना। बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार...नमस्कार। इस बार बिग बॉस कलर्स के साथ-साथ जियो हॉट स्टार पर आएगा।’

 

ये भी पढ़ें..

इस हफ्ते की TRP में बड़ा उलट-फेर, जानें किस शो ने अनुपमा को चटाई धूल

बिग बॉस 19 के बारे में सलमान खान ने कही यह बात

सलमान खान ने बिग बॉस के बारे में अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस' का हर सीजन अलग होता है, लेकिन इस बार, पासा पलट गया है। 'घरवालों की सरकार' का मतलब है पावर उनके हाथ में और जब पावर मिलती है, तो सबके असली चेहरे सामने आते हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स को अपने फैसले लेने का पूरा हक दिया गया है, पर हर फैसले के साथ एक नतीजा भी आता है। मैं हमेशा कहता हूं, तमीज से खेलो, पर ये लोग तमीज छोड़ के ड्रामा ले आते हैं। इस सीजन में, वो घर को अपने तरीके से चलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन जब चीजें कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं, तो आप जानते हैं कि रिकॉर्ड को सेट करने के लिए कौन वापस आ रहा है!

कौन से सेलेब्स लेंगे शो में हिस्सा ?

आपको बता दें शो के मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शो में राम कपूर, अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले, हुनर हाली, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री जैसे सेलेब्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा होंगे। यह शो 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप