
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अंगद जेल से घर लौट आया है। इसके बाद तुलसी उस एक्सीडेंट करने वाले असली दोषी का पता लगाने की कसम खाती है, जिसके कारण उसके बेटे की गलत गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान तुलसी की मुलाकात वृंदा से होगी और दोनों के बीच एक मजबूत बॉन्ड को दिखाया जाएगा।
वृंदा, तुलसी और हेमंत से मिलने आती है। वो बताती है कि उसका भाई एक पुलिस कांस्टेबल है। वो घबराते हुए कहती है कि उसने अपने भाई की पेन ड्राइव देखी थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज थी। उस वीडियो में एक आदमी अपनी कार से दूसरे आदमी को टक्कर मारता और फिर मौके से भाग जाता है। फिर वृंदा खुलासा करती है कि उसके भाई ने आर्थिक तंगी के कारण सबूत मिटाने के लिए पैसे लिए थे। ऐसे में तुलसी उसे भरोसा दिलाती है कि नितिन को कुछ नहीं होगा। इसके बाद कहानी में पहला ट्विस्ट तब आता है, जब तुलसी को यह पता चलता है कि असली अपराधी (वीरेन) उस लड़के से जुड़ा है, जो परी से शादी के रिश्ते के लिए मिलने आने वाला है।
ये भी पढ़ें..
Brad Pitt की मां का 84 की उम्र में निधन, ढेर सारी फोटोज शेयर कर पोती हुई इमोशनल
इसके बाद परी को लड़के वाले देखने के लिए आते हैं। इस दौरान दूल्हे (अजय) की मां कहती है कि उनके घर में बड़ों के पैर छूने का रिवाज है। इसके जवाब में मिहिर कहता है कि वीरानी परिवार में लड़कियों से पैर नहीं छुआते हैं। फिर लड़के की मां कहती है कि शादी के बाद, उससे सिर्फ साड़ी पहननी पड़ेगी। वो परी से यह भी पूछती है कि क्या उसे खाना बनाना आता है। लड़के वालों की रूढ़िवादी सोच से मिहीर नाखुश होता है। वो सीधे तौर पर कहता है कि परी और अजय की शादी नहीं हो सकती है। मिहिर सबसे कहता है कि परी आगे पढ़ेगी, अपना करियर बनाएगी और उनके परिवार में बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं होता। इस पर अजय कहता है कि किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। वो परी का सपोर्ट करता है और उनसे पूछता भी है कि क्या वो उसकी मदद करेगी, क्योंकि वो सीए बनने के लिए पढ़ाई कर रही है। ऐसे में दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है। यह देखकर अजय की मां कहती है कि अगर अजय को कोई समस्या नहीं है, तो उसे भी नहीं है। फिर शो में दूसरा ट्विस्ट तब आता है जब परी, अजय से शादी करने के लिए राजी हो जाती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।