कब शादी करेंगी अविका गौर? 'पति पत्नी और पंगा' में खुद किया ऐलान

Published : Jul 29, 2025, 08:09 PM IST
Avika Gor

सार

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने 'पति पत्नी और पंगा' में शादी का ऐलान किया। 'बालिका वधू' के AI जनरेटेड वर्जन ने अविका को भावुक कर दिया। अविका ने इसे अपनी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया और दर्शकों से आशीर्वाद मांगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अविका गौर रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में अपने मंगेतर रोडीज से फेमस हुए सामाजिक कार्यकर्ता मिलिंद चंदवानी के साथ नजर आ रही हैं। शो के मेकर्स ने अविका को सरप्राइज दिया, जिसमें बालिका वधू के एक क्लासिक सीन का AI-जनरेटेड वर्ज़न, दिखाया गया। खास बात तो यह थी कि इसमें जगदीश की जगह उनके मंगेतर मिलिंद का चेहरा दिखाया गया है। ऐसे में शो के प्रीमियर एपिसोड में अविका ने मिलिंद से शादी का ऐलान कर दिया।

अविका गौर ने की मंगेतर मिलिंद की तारीफ

अविका ने एपिसोड के दौरान बताया, 'उस जगह पर वापस जाना काफी खास है। बालिका वधू ने मुझे और बहुत से लोगों को सिखाया। इस शो ने मुझे लोगों को चुनने की शक्ति दी और अपने भाग्य को फिर से लिखने का साहस दिया। कई सालों बाद मैं कलर्स पर आनंदी के रूप में नहीं बल्कि एक महिला अविका गौर के रूप लौटी हूं, जो अपनी लाइफ का फैसला करने के लिए तैयार है।' इसके अलावा, अविका ने बताया कि मिलिंद उनकी ग्रोथ में उनके साथी हैं। जब मिलिंद ने उनसे शादी करने के लिए कहा, तो अविका ने इसे अब तक का सबसे आसान 'हां' बताया। आपको बता दें अविका और मिलिंद साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

अविका गौर ने लोगों से मांगा आशीर्वाद

अविका गौर ने आगे कहा, 'मैं कलर्स के दर्शकों के सामने बड़ी हुई हूं और अब मैं उनके साथ भी इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहती हूं। उन सभी लोगों से जिन्होंने इतने साल पहले मुझे बालिका वधू के रूप में अपनाया था, अब मैं असलियत में वधू बनने के लिए आपका आशीर्वाद चाहती हूं। यह मेरे लिए एक फुल सर्कल मूमेंट है और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे इसे उन लोगों के साथ शेयर करने का मौका मिला, जिन्होंने मेरी जर्नी को आकार दिया।' आपको बता दें अविका गौर ने 'श्श्श्श्श... कोई है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली फेम 'बालिका वधू' में आनंदी के रूप में मिला। इस शो के बाद अविका ने कई फिल्मों में भी काम किया। अविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिलिंद चंदवानी से पहले उनका नाम मनीष रायसिंघन से जुड़ा था, जो अविका से 18 साल बड़े थे। हालांकि, अविका ने इन खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: सबसे ज्यादा TRP वाले 5 TV सीरियल, TOP पर TMKOC या अनुपमा?
OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 5 फ़िल्म, रिलीज से पहले Top 2 ने कर डाली बंपर कमाई!