TMKOC: दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को रोकने के लिए मेकर्स ने किया था ये काम, किस्सा सुन हैरान हो गए फैंस

Published : Jul 29, 2025, 05:28 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 07:07 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन (दिशा वकानी) की वापसी के लिए निर्माता 8 साल से कोशिश कर रहे हैं। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने खुलासा किया कि दिशा को शो में वापस लाने के लिए मेकर्स काफी प्रयास कर रहे हैं, पर वो नहीं लौटीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 17 सालों से दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। लेकिन फैंस शो में दया बेन यानि दिशा वकानी को काफी मिस करते हैं। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पिछले 8 सालों से दिशा को शो में वापस लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने पिंकविला से बातचीत के दौरान किया।

TMKOC के मेकर्स ने दिशा वकानी को शो में वापस लाने के लिए बेले खूब पापड़

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने कहा, 'साल 2013 में जब मैं साढ़े चार महीने प्रेग्नेंट थी, तब मैं शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से रिक्वेस्ट की थी कि वो मुझे शो से न निकालें। हालांकि, असित मुझे निकालने पर अड़े रहे। उस समय वो लोग दिशा के सामने हाथ जोड़ रहे थे। इन लोगों ने इतने टाइम तक उसके हाथ पैर जोड़े हैं। दिशा की डिलीवरी के बाद, सब कुछ के बाद, इतने हाथ पैर जोड़े हैं, लेकिन वो नहीं आई तो नहीं आई।' आपको बता दें जेनिफर ने शो में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी रोशन दारूवाला कौर सोढ़ी का किरदार निभाया था। जेनिफर 2008-2013 और 2016-2023 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा थीं। 17 सालों में जेनिफर और दिशा के अलावा कई सेलेब्स ने इस शो को छोड़ दिया है, जैसे भव्य गांधी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, झील मेहता, निधि भानुशाली और गुरुचरण सिंह सोढ़ी।

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला का शॉकिंग खुलासा

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला से इसके बाद पूछा गया कि क्या दिशा ने शो के खराब माहौल के कारण शो छोड़ा, तो इसके जवाब में जेनिफर ने कहा, दिशा ने नौ महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद शो की शूटिंग की। उन्हें सीढ़ियां चढ़ने की इजाजत नहीं थी, तो उन्हें स्ट्रेचर जैसी चीज पर बैठाकर ले जाते थे।' आपको बता दें दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मैटरनिटी लीव के नाम पर सितंबर साल 2017 को छोड़ा था और फिर उसके बाद वे शो में वापसी नहीं कर पाईं। हालांकि, बीच-बीच में उनकी वापसी को लेकर खबरें आईं, लेकिन यह सब अफवाहें ही थीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss OTT Update: क्या हमेशा के लिए बंद हुआ शो! चौंका देगी सामने आई वजह
2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली