
Bade Achhe Lagte Hain New Season: इसी साल जून में शुरू हुआ टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं- नया सीजन' बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। दो महीने से लगातार चल रहे इस सीरियल में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री दर्शकों को इस कदर नकार दिया है कि इसके फाइनल एपिसोड से पहले ही इसके बंद होने की चर्चा शुरू हो गई है। एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन के 150 एपिसोड प्लान किए थे। लेकिन इसे इसके पिछले तीन सीजंस की तरह पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई है।
गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर टेलीकास्ट हो रहे 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल का आखिरी एपिसोड 19 सितम्बर 2025 को आएगा। शो की शुरुआत 16 जून 2025 को हुई थी। लेकिन पहले एपिसोड से अभी तक इस शो को उम्मीद के मुताबिक़, रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है। इसी वजह से 150 एपिसोड के लिए प्लान किए गए इस शो को पहले ही बंद करने की तैयारी कर ली गई है। ना तो लीड पेयर शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही और ना ही शो में आए दिन आ रहे नए ट्विस्ट दर्शकों को बांध पाए हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस शो के बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
'बड़े अच्छे लगते हैं' का पहला सीजन 30 मई 2011 से लेकर 30 जुलाई 2014 तक चला था, जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने लीड रोल निभाया था। यह इस शो का सबसे पॉपुलर सीजन था। बाद में नकुल मेहता को लेकर इस शो का दूसरा और तीसरा सीजन बनाया गया, जो क्रमशः 30 अगस्त 2021 से 24 मई 2023 और 25 मई 2023 से 11 अगस्त 2023 तक टेलीकास्ट किए गए। इन दोनों सीजंस में से दूसरे को तो दर्शकों ने प्यार दिया, लेकिन तीसरा सीजन पसंद नहीं किया गया। अब इसका चौथा सीजन चल रहा है, जिसमें शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का लीड रोल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।