कौन है यह पॉपुलर अमेरिकन बॉक्सर, जो लेने जा रहा बिग बॉस 19 में हिस्सा

Published : Aug 21, 2025, 05:58 PM IST
Bigg Boss 19

सार

Bigg Boss 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो में पहली बार अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन को स्पेशल गेस्ट के रूप में अप्रोच किया गया है। सूत्रों के मुताबिक टायसन 7-10 दिन घर में रह सकते हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि उनके आने से शो में कितना धमाल मचता है।

Mike Tyson Entry In Bigg Boss 19: बिग बॉस के 19वें सीजन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हर कोई यह जानना चाह रहा है कि इस शो में कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेने वाले हैं। पहले भी हम कई इंटरनेशनल सेलेब्स को इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट और गेस्ट के रूप में देख चुके हैं। वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के लिए मेकर्स ने पॉपुलर अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन से संपर्क किया है।

माइक टायसन को बिग बॉस के लिए क्यों किया गया अप्रोच

बिग बॉस 19 से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हम टायसन और उनकी टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस समय उनकी फीस पर बातचीत चल रही है। अगर बात बन जाती है, तो अक्टूबर में एक हफ्ते या 10 दिनों के लिए उनके घर में आने की उम्मीद है। हालांकि, तारीखें अभी तक तय नहीं हुई हैं।' बिग बॉस 19 के लिए टायसन को लाने के पीछे का कारण बताते हुए सूत्र ने कहा, 'काफी समय से हमारे शो में कोई इंटरनेशनल कंटेस्टेंट नहीं आया था। ऐसे कंटेस्टेंट ने पहले सीजन के दौरान शो की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस वजह से हमने यह फैसला लिया है।' तो, इसका मतलब है कि टायसन शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में नहीं, बल्कि एक स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19 के 11 कन्फर्म कंटेस्टेंट! जानिए उम्र और PHOTOS भी देखिए

कौन से इंटरनेशनल कंटेस्टेंट ले चुके हैं बिग बॉस में हिस्सा ?

आपको बता दें अब तक हम बिग बॉस में सनी लियोनी, नोरा फतेही, पामेला एंडरसन, एली अवराम, नताशा स्टेनकोविक, अब्दु रोजिक, औरा, क्लाउडिया सिएसला और जेड गुड्डी जैसी कई इंटरनेशनल सेलेब्स को देख चुके हैं। शो में बाकी सभी ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था, जबकि पामेला एंडरसन एक गेस्ट के रूप में नजर आई थीं।

कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19 ?

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा (उर्फ द रिबेल किड), मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री नजर आने वाले हैं। वहीं रैपर रफ्तार के भी शो में शामिल होने की संभावना है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?