'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने दिया प्री-मैच्योर बेटी को जन्म, एक्ट्रेस ने खुद बताया अभी कैसी है बेबी की हालत

नेहा मर्दा ने एक बातचीत में अपनी बेटी की हालत के बारे में बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 15 दिन में उनकी बेटी को NICU से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा। वहीं उनका खुद का डिस्चार्ज इसी वीकेंड में हो सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) मां बन गई हैं। हालांकि, यह प्री-मैच्योर डिलीवरी है।बेबी के साथ नेहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है नेहा की डिलीवरी शुक्रवार (7 अप्रैल) को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में हुई है, जहां उन्हें कुछ कॉम्प्लिकेशंस के चलते भर्ती कराया गया था।

समय रहते मिला एक्ट्रेस को इलाज

Latest Videos

नेहा का फाइनल ट्रिमस्टर चल रहा था। लेकिन इसी दौरान उन्हें कुछ कॉम्प्लिकेशंस हुए। इसके चलते उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, समय पर मिले ट्रीटमेंट के चलते सबकुछ ठीक रहा। नेहा और उनके बिजनेसमैन पति आयुष्मान अग्रवाल बेटी के पैरेंट्स बन गए। चूंकि बेबी प्री-मैच्योर है, इसलिए उसे फिलहाल NICU में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

 

 

नेहा ने बताया क्या कॉम्प्लिकेशन हुए

नेहा ने एक बातचीत में अपनी बेटी और अपनी सेहत के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं प्रेग्नेंट हुई, मेरा बीपी चिंता का विषय बन गया था। पांचवें महीने में यह अनियमित हो गया। हमारे डॉक्टर ने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन किस्मत से सबकुछ ठीक से हो गया। मुझे ख़ुशी है कि यह दौर ख़त्म हो गया और मुझे एक प्यारी सी बेटी की मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम दोनों ही ठीक हैं।"

महीने के अंत तक बेबी घर पहुंचेगी

नेहा ने इस बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें बेबी के इसी महीने के अंत तक घर पहुंचने की उम्मीद है। वे कहती हैं, "मुझे उम्मीद है कि मैं इसी सप्ताह के अंत तक डिस्चार्ज हो जाऊंगी और मेरी बेटी 15 दिन में अस्पताल से घर पहुंच जाएगी। मुझे अभी अपने बच्चे को गोद में लेना है और उसे प्यार से निहारना है। प्री-मैच्योर बेबी होने की वजह से उसे NICU में रखना पड़ा। वहां ले जाने से पहले कुछ देर तक मेरी बेटी मेरे साथ थी। उसका वजन कुछ बढ़ाना है।"

कई सीरियस्ल में दिखीं नेहा मर्दा

बता दें कि नेहा मर्दा ने 'बालिका वधू' में गहना का रोल निभाया था। उन्हें 'डोली अरमानों की' और 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' जैसे शोज में भी देखा जा चुका है। 2012 में उन्होंने आयुष्मान अग्रवाल से अरेंज मैरिज की थी। शादी के 11 साल बाद उनके घर में पहले बच्चे के जन्म हुआ है।

और पढ़ें…

Pushpa 2 The Rule Teaser: अल्लू अर्जुन की फिल्म के टीजर ने खड़े किए लोगों के रोंगटे, यहां देखें VIDEO

'Pushpa 2' के फर्स्ट लुक में अल्लू अर्जुन को पहचानना मुश्किल, गेटअप ऐसा कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

6 स्टार्स के पास सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार, सलमान खान पर पड़ते हैं भारी

क्या 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो पर वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर? जानिए कॉमेडियन ने क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे