फिर बजेगी शहनाई, सगाई कर रही TV की ये स्टार जोड़ी, लंबे समय से कर रहे डेटिंग

Published : May 02, 2024, 09:20 AM IST
shivangi joshi kushal tandon getting engaged

सार

Shivangi Joshi Kushal Tandon Engaged. रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी सीरियल बरसातें मौसम प्यार का की लीड स्टारकास्ट शिवांगी जोशी और कुशल टंडन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबर है कि दोनों जल्दी ही सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने बरसातें-मौसम प्यार का (Barsatein- Mausam Pyaar Ka) टीवी शो से सभी को इम्प्रेस किया। उन्होंने टीवी शो में आराधना और रेयांश का रोल प्ले किया था। स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता। आराधना और रेयांश छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट जोड़ी बनी और फैन्स उनके दीवाने हो गए। इसी बीच खबरें है कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शिवांगी और कुशाल के करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में सोच रहे है। इतना ही नहीं सूत्र ने यह भी बताया कि दोनों जल्दी सगाई भी करने वाले हैं।

छुपाकर रखा है शिवांगी जोशी और कुशल टंडन ने रिश्ता

सूत्र ने यह भी बताया कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन जल्द ही सगाई करने की प्लानिंग बना रहे हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि दोनों ने सभी से अपना रिश्ता छुपाकर रखा है। कहा जा रहा है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना चाहते हैं और सही वक्त पर अपनी रिलेशनशिप को लेकर घोषणा करेंगे। फिलहाल, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों सगाई कब रहे हैं।

शिवांगी जोशी अफेयर्स

शिवांगी जोशी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इससे पहले अफवाह थी कि वे बालिका वधू 2 के को-स्टार रणदीप राय को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने अफवाहों का खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं। बता दें कि शिवांगी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुईं। उन्होंने शो में नायरा की भूमिका निभाई थी और मोहसिन खान के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया। शिवांगी और मोहसिन के अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी थी। दोनों ने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट भी किया था, लेकिन बाद में चीजें बिगड़ गई और रिश्ता टूट गया। शिवांगी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली है। वे इस शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं।

ये भी पढ़ें...

Anupamaa रूपाली गांगुली के पास है इतनी दौलत, 1 एपिसोड का लेती है 3 लाख

Allu Arjun की सबसे महंगी Pushpa 2, इससे पहले आई फिल्मों का जानें बजट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?