लोकसभा चुनाव से पहले इस वजह से 'अनुपमा' उर्फ रूपाली गांगुली हुईं BJP में शामिल

Published : May 01, 2024, 02:31 PM IST
rupali ganguly

सार

रूपाली गांगुली ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा फेम रूपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। रूपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में नजर आ रही हैं। इस दौरान वो बीजेपी में शामिल होने के पीछे का कारण भी बताई हुई दिखाई दे रही हैं।

रूपाली ने इस वजह से ज्वाइन की पार्टी

रूपाली गांगुली ने कहा, 'एक नागरिक होने के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं। मैं यहां पर आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश की सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए। साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे जरूर बताइएगा।'

कौन हैं रूपाली गांगुली?

रुपाली गांगुली ने अपने पिता की फिल्म साहेब (1985) से महज 8 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने की फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। हालांकि, रुपाली गांगुली को असली पहचान 'अनुपमा' से मिली। इस शो में अनुपमा की एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने बन गए। रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से साल 2013 में शादी की थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है।

और पढ़ें..

'हीरामंडी' के सेट पर भूखी रहती थीं अदिति राव हैदरी, वजह सुन फैंस हुए शॉक

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप