लोकसभा चुनाव से पहले इस वजह से 'अनुपमा' उर्फ रूपाली गांगुली हुईं BJP में शामिल

रूपाली गांगुली ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा फेम रूपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। रूपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में नजर आ रही हैं। इस दौरान वो बीजेपी में शामिल होने के पीछे का कारण भी बताई हुई दिखाई दे रही हैं।

रूपाली ने इस वजह से ज्वाइन की पार्टी

Latest Videos

रूपाली गांगुली ने कहा, 'एक नागरिक होने के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं। मैं यहां पर आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश की सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए। साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे जरूर बताइएगा।'

कौन हैं रूपाली गांगुली?

रुपाली गांगुली ने अपने पिता की फिल्म साहेब (1985) से महज 8 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने की फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। हालांकि, रुपाली गांगुली को असली पहचान 'अनुपमा' से मिली। इस शो में अनुपमा की एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने बन गए। रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से साल 2013 में शादी की थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है।

और पढ़ें..

'हीरामंडी' के सेट पर भूखी रहती थीं अदिति राव हैदरी, वजह सुन फैंस हुए शॉक

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य