इस वजह से फेयरनेस क्रीम के ऐड से रिजेक्ट हो गई थीं मनारा चोपड़ा, रोते-रोते घर आई थीं वापस

मनारा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो कुछ साल पहले एक फेयरनेस क्रीम का ऐड करना चाहती थीं। फिर उन्होंने ऐड के तीन ऑडिशन राउंड पास किए और लगभग शूटिंग शुरू ही करने वाली थीं, लेकिन उन्हें किसी कारणवश अचानक उससे बाहर निकाल दिया गया।

मनारा ने किया खुलासा

Latest Videos

मनारा ने कहा, 'मैंने उस ऐड के लिए ऑडिशन दिया था। पहले ऑडिशन के बाद मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था। फिर मुझे दूसरे राउंड के लिए दोबारा बुलाया गया था। फिर मुझे आगे शॉर्टलिस्ट किया गया। फिर कुछ ही लड़कियां बची थीं, इस लिए उन्होंने मुझे फिर बुलाया। तीन राउंड के ऑडिशन के बाद मैं सिलेक्ट हो गई थी।'

इस वजह से फूट-फूटकर रोई थीं मनारा

मनारा आगे कहती हैं, 'लेकिन शूटिंग से एक रात पहले मेरे माथे पर पिंपल्स हो गए। सुबह 4 बजे तक जब मैं मड आइलैंड पहुंई तो मेरा माथा पिंपल्स से भरा हुआ था। उन्होंने लाइट की मदद से इसे सही करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद मुझे सेट से वापस भेज दिया गया। वह वास्तव में निराशाजनक था...वो मेरी जिंदगी का सबसे पहला रिजेक्शन था। बहुत से लोग कहते हैं कि वे फेयरनेस ऐड नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं वास्तव में इसे करना चाहती थी। मुझे याद है कि मैं घर गई थी और यह कहकर रोने लगी थी कि मुझे इन बेवकूफी भरे पिंपल्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया।' आपको बता दें मनारा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 17' के बाद से ही मिली है।

और पढ़ें..

Leak हुई नितेश तिवारी की 'रामायण' के सेट से फोटोज, भगवान राम के रूप में ऐसे नजर आए रणबीर कपूर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh