इंतजार खत्म सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 के प्रीमियर की फाइनल डेट हुई लॉक

Published : Apr 29, 2024, 08:33 AM IST
Bigg Boss OTT 3 Grand Premiere Date Locked

सार

Bigg Boss OTT 3 Grand Premiere Date Locked. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शओ बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रीमियर की फाइनल डेट लॉक कर दी गई है। वहीं इस शो में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को लेकर हर दिन कोई न कोई नई खबरें सामने आ रही है। अब एक और जोरदार खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रीमियर डेट लॉक कर दी गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो शो का प्रीमियर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फिनाले के बाद होगा। कहा जा रहा है कि शो का प्रीमियर 4-5 जून को होगा। इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो शो का पहला टीजर आईपीएल 2024 के समापन के बाद मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

Bigg Boss OTT 3 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

सलमान खान के शो Bigg Boss OTT 3 के कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं और ये हैं अदनान शेख और पंकित ठक्कर। इसके अलावा टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी भी इस शो में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो शिवांगी शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। ये जानकारियां बिग बॉस से संबंधित सोशल मीडिया पेजों के जरिए जारी की जा रही है। मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। बताया जा रहा कि फैन्स इस शो के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मेकर्स भी शो को शुरू करने की तैयारियों में जुटे हैं।

सलमान खान करेंगे प्रोमो शूट

बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान जल्दी ही शो का प्रोमो शूट करने वाले है। कहा जा रहा है कि वे अपनी फिल्म सिकंरदर की शूटिंग करने से पहले इस शो का प्रोमो शूट करेंगे। बता दें कि वे सिकंदर की शूटिंग 15 मई के बाद शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार का बिग बॉस ओटीटी 3 को जियो सिनेमा पर फ्री में नहीं देखा जा सकेगा। दर्शकों को इसके लिए थोड़ा बहुत खर्चा करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...

ऐसे आलीशान घर में रहती है सीता दीपिका चिखलिया, इतने करोड़ की है मालकिन

वो मूवी जिसमें 1 सवाल का जवाब जानने टूट पड़े लोग,कमा डाले 1800 Cr+

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?