इस वजह से बीच शो में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को जड़ा थप्पड़

सार

लाफ्टर शेफ्स के सेट पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच प्यार में तकरार देखने को मिली। विक्की के मज़ाकिया कमेंट पर अंकिता भड़क गईं और सेट छोड़कर जाने लगीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आईं। हालांकि, इस दौरान दोनों का झगड़ा हो गया। दरअसल यह तब शुरू हुआ, जब शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह ने विक्की से पूछा कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है। हालांकि, विक्की की जगह अंकिता ने जवाब देते हुए कहा, 'प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत ही सुंदर होती है, उसमें झगड़े भी होते हैं।' हालांकि, इस दौरान विक्की जैन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सुनकर अंकिता को गुस्सा आ गई।

कौन है ये हसीना, फिल्म स्क्रीनिंग में टिकीं जिसपर सबकी निगाहें, लाल कपड़ों में दिखी परी, PHOTOS

Latest Videos

क्या है पूरा मामला?

दरअसल जब अंकिता ने बताया कि प्यार क्या है, तो कृष्णा अभिषेक ने अंकिता को टोकते हुए कहा, 'एक चीज आपने गलत बोल दिया के झगड़ा 'भी' होता है, झगड़ा 'ही' होता है।' कृष्णा की इस बात को सुनकर विक्की जोर से हंसने लगे। ऐसे में अंकिता कहने लगीं कि उनका झगड़ा भी उनके प्यार का ही हिस्सा है। इसके बाद, विक्की जैन ने अंकिता के साथ अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे कई बार लगता है शायद ये प्यार हुआ नहीं था, ये थोपा गया था।' ऐसे में विक्की की यह बात सुनकर अंकिता गुस्सा हो गईं। इसके बाद अंकिता लोखंडे सेट से जानें लगीं, तो विक्की उन्हें रोकने लगे। ऐसे में अंकिता ने कहा, ‘मैं जाती हूं। मैंने प्यार थोपा है ना तुझपे। तू कुछ भी बोलता है बेबी। प्यार थोप दिया?’

 

DDLJ का जादू फिर चलेगा! रेलवे 200 में कुछ खास होने वाला है!

अंकिता ने ऐसे फेंका विक्की पर जूता

इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने अंकिता को जूता दिया और मजाक में कहा, 'इनके खाने का टाइम हो गया है।' ऐसे में अंकिता ने विक्की के पास जूता फेंका और कहा, 'लो, खाओ।' इसके बाद उन्होंने मजाक-मजाक में अपने पति को थप्पड़ भी जड़ दिया। आपको बता दें विक्की और अंकिता ने साथ में बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। इस दौरान भी दोनों की खूब लड़ाइयां होती थीं।

और पढ़ें..

एडवांस बुकिंग में विक्की कौशल की Chhaava का धमाल, दावा- करेगी बंपर ओपनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की