'दो कौड़ी के TV एक्टर..' इस वजह से अनजान व्यक्ति ने करण वाही को दी गालियां

Published : Feb 07, 2024, 09:10 AM IST
Karan Wahi

सार

करण वाही को हाल ही में किसी व्यक्ति ने सड़क पर गालियां दी और जमकर बदतमीजी की, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत करवाई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्टर करण वाही को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। दरअसल हाल ही में करण से किसी अनजान व्यक्ति ने सड़क पर गालियां दी और बदतमीजी की है। इस बात का खुलासा खुद करण ने किया है, जिसे सुनकर सभी लोग शॉक हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर लिखा, लंबी कहानी छोटी में। ये घटना उस वक्त की जब मैं अपनी कार से जा रहा था और मैंने एक सही कट लिया, क्योंकि मेरे आगे एक और गाड़ी चल रही थी। इस दौरान एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति मेरी कार के नजदीक आया और मुझे गालियां देते हुए बोला की कट कैसे मारा। इसके बाद वो बदतमीजी की सारी हदें पार करता गया और मुझसे बोलने लगा की तेरे जैसी दो कौड़ी के टीवी एक्टर बहुत देखे हैं। मैंने उसकी स्कूटी की चाबी ले ली, लेकिन सीन न बड़े तो मैंने उसे वापस कर दी। इसके बाद भी वो मेरा पीछा करता रहा और आखिर मैंने एक पुलिस स्टेशन पर अपनी कार रोकी और मामले की जानकारी उन्हें दी।'

कौन हैं करण वाही?

इसके बाद करण ने इस केस का अपडेट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सेफ हूं। मैं घर पर हूं। मैंने पुलिस से बात की है। उम्मीद है कि ये मामला सुलझ जाएगा।' इसके साथ ही करण ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

आपको बता दें करण वाही टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने 'रीमिक्स' और 'दिल मिल गए' जैसे शोज में काम किया है। इसके अलावा करण कई वेब सीरीज में भी नजर आए हैं।

और पढ़ें..

रिलीज हुआ 'लाल सलाम' का धांसू ट्रेलर, रजनीकांत के कैमियो ने लगाया फिल्म में चार चांद

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?
The 50 के 20 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा, एक ऋतिक रोशन की करीबी-2 क्रिकेटर भी