सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक

Published : Oct 05, 2024, 11:36 AM IST

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ के घर की पहली झलक सामने आ गई है। इन फोटोज में गार्डन एरिया से लेकर बेडरूम तक की फोटोज दिखाई दे रही हैं। इस बार शो की थीम 'टाइम का तांडव' है। ऐसे में देखना खास होगा कि इस बार कंटेस्टेंट्स कैसे एंटरटेन करेंगे। 

PREV
17

बिग बॉस 18 के घर की पहली झलक सामने आ गई है। इस फोटो में गार्डन एरिया दिखाई दे रहा है, जो की काफी खूबसूरत लगा रहा है।

27

इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है। इसमें कंटेस्टेंट्स को टाइम ट्रैवल या अतीत और भविष्य की सैर करने को मिलेगी।

37

यह बिग बॉस के घर का लिविंग एरिया है। यहां पर सभी कंटेस्टेंट्स वीकेंड के वार में एक साथ दिखाई देंगे।

47

इस फोटो में बिग बॉस के घर का बेड रूम दिखाई दे रहा है। यहां पर सारी सुख सुविधाएं हैं।

57

यह बिग बॉस के घर का बैठक का एरिया है। यहां पर एक स्विमिंग पूल भी है।

67

हालांकि, इस बार शो के मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। हर साल की तरह इस साल शो का 24 घंटे लाइव नहीं दिखाया जाएगा।

77

आपको बता दें 6 अक्टूबर से 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर होगा। कहा जा रहा है कि इस बार शो में सबसे ज्यादा धमाल देखने को मिलेगा।

और पढ़ें..

'हीरोइन बनने के लिए ये सब..', कौन है यह हसीना, जिसे काम के बदले मिला था गंदा ऑफर

Recommended Stories