Bigg Boss 18 के घर की FIRST INSIDE PHOTOS, इतना आलीशान है अंदर का नजारा

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होगा। इससे पहले बिग बॉस के घर कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है। इतना ही नहीं कुछ नए प्रोमोज में शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स की झलक भी दिखलाई गई है।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 4, 2024 8:31 AM
18

सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 के शुरू होने का सभी को बेताबी से इंतजार है। शो से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी हर दिन मेकर्स द्वारा शेयर की जा रही हैं।

28

इसी बीच बिग बॉस 18 के घर की इनसाइड फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में बिग बॉस के घर के अंदर का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है।

38

बिग बॉस 18 के घर को इस बार फ्यूचरिस्ट डिजाइन में सजाया गया है, जिसमें अतीत, वर्तमान और भविष्य को शामिल करते हुए टाइम के कटन्सेप्ट को दिखाया है।

Related Articles

48

बिग बॉस 18 के घर में एंट्री को इस बार काफी डिफरेंट लुक दिया गया है। घर में एंट्री इस बार फन से शुरू होगी। घर की एंट्री एक बड़ा घोड़ा दिखेगा जो शो में एडवेंचर और थ्रिल लेकर आएगा।

58

बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान ने हाल ही में रिवील में प्रोमो में बताया था कि इस बार शो की थम टाइम का तांड़व होगी।

68

बिग बॉस 18 से जुड़े नए प्रोमो में 2 फाइनल कंटेस्टेंट के चेहरे रिवील किए गए हैं। ये कंटेस्टेंट्स हैं शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी। 

78

सलमान खान के बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर किया जाएगा। प्रीमियर में सलमान एक-एक कर कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर में एंट्री करवाएंगे।

88

सलमान खान के बिग बॉस 18 के प्रीमियर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव भी देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं शो के एपिसोड्स को भी जियो सिनेमा पर देखा जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें…

पति की खाई मार, प्यार में मिला धोखा, इस TV एक्ट्रेस ने झेला 2 तलाक का दर्द

बोल्ड-बिंदास है OTT की "रेश्मा आपा", PHOTOS देख अटक जाए किसी का भी दिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos