सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) 44 साल की हो गईं हैं। 1980 में यूपी प्रतापगढ़ में जन्मी श्वेता ने प्रोफेशनल फ्रंट पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें सिर्फ दर्द ही मिला। घरवालों के खिलाफ जाकर कम उम्र में शादी की। पति की मार पिटाई झेलने के बाद तलाक लेकर दूसरी शादी की। दूसरी शादी भी रास नहीं आई। फिर दूसरे पति से भी अलग हो गई। फिलहाल श्वेता अपने 2 बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रहीं हैं। उनकी बेटी पलक तिवारी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहीं हैं।
18 की उम्र में की पहली शादी
श्वेता तिवारी को राजा चौधरी से प्यार हो गया था। उनके घरवालों उनके इस रिश्ते से खुश नहीं थे। श्वेता ने अपने प्यार के लिए घरवालों से बगावत की और महज 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली। शादी के बाद कुछ साल तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन फिर रिश्ते बिगड़ने लगे। राजा चौधरी को शराब पीने की लत गई और उन्होंने नशे में श्वेता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पहले तो पिटाई का सिलसिला कभी-कभी होता था, लेकिन फिर पति की प्रताड़ना बढ़ने लगी और रोज मारपीट शुरू हो गई। श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजा चौधरी उन्हें बेटी पलक के सामने भी मारता था। कई बार तो नशे की हालत में शूटिंग सेट पर आकर भी हंगामा करता था। 9 साल पति की प्रतड़ना झेलने के बाद श्वेता ने तलाक ले लिया। 2012 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ।
दूसरे पति ने भी किया श्वेता तिवारी को प्रताड़ित
श्वेता तिवारी को अभिनव कोहली के रूप में दूसरा प्यार मिला। दोनों ने 3 साल डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया। 2013 में श्वेता-अभिनव ने शादी की और 2016 में श्वेता ने बेटे रियांश को जन्म दिया। बेटे के जन्म के सालभर बाद अभिनव का बिहेवियर बदल गया। उन्होंने भी श्वेता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घरेलू हिंसा का शिकार होने पर श्वेता ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने अभिनव पर आरोप लगाया कि वो उन्हें और उनकी बेटी पलक को प्रताड़ित करता है। कोहली को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। इसके बाद श्वेता-अभिनव 2019 में अलग हो गए। पति से अलग होने के बाद श्वेता अपने दोनों बच्चों को अकेले पाल रही है।
श्वेता तिवारी का करियर
श्वेता तिवारी ने 2000 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने दूरदर्शन के धारावाहिक आने वाला पल में काम किया। इसके बाद उन्हें करम, कहीं किसी रोज जैसे शोज में छोटे-मोटे रोल मिले। इसके बाद एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में श्वेता को लीड रोल ऑफर हुआ। इस सीरियल में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया और घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वे इस शो से 8 साल तक जुड़ी रहीं। 2008 में ये सीरियल ऑफएयर हुआ। इसी बीच श्वेता ने क्या हादसा क्या हकीकत, नच बलिए 2, झूमे इंडिया जैसे शोज में भी काम किया।
श्वेता तिवारी रही रियलिटी शोज का भी हिस्सा
श्वेता तिवारी ने टीवी सीरियलों के अलावा रियलिटी शोज में काम किया। वे बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट रही और शो जीता भी। इसके अलावा ने कॉमेडी सर्कस का नया दौर, झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी 11 की भी प्रतिभागी रही। श्वेता वेब सीरीज हम तुम एंड देम और इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आ चुकी हैं। श्वेता कि अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन हैं, जो 1 नवंबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें…
बोल्ड-बिंदास है OTT की "रेश्मा आपा", PHOTOS देख अटक जाए किसी का भी दिल
जबरदस्ती मेरे कपड़े.. इस TV एक्ट्रेस की सेक्शुअल हैरेसमेंट की भयानक कहानी