- Home
- Entertainment
- Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?
प्लेबैक सिंगर और फिल्म एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। 11 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अभी 43 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन दिल्ली में उनके निवास पर ही हुआ है। जानिए मामला और प्रशांत के बारे में सबकुछ...

कैसे हुआ प्रशांत तमांग का निधन?
प्रशांत तमांग के निधन की पुष्टि फिल्ममेकर राजेश घटानी ने की। वहीं दार्जलिंग के रहने वाले सिंगर महेश सेवा ने उनकी मौत की वजह बताई है। उनकी मानें तो प्रशांत तमांग का निधन स्ट्रोक की वजह से हुआ है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि मौत के वक्त प्रशांत अपने दिल्ली स्थित निवास पर थे। कुछ रिपोर्ट्स में उनके कार्डियक अरेस्ट से निधन का दावा किया जाता है।
कौन थे प्रशांत तमांग?
प्रशांत तमांग एक्टर और सिंगर थे। वे मूलरूप से दार्जलिंग के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनके पिता का नाम मदन तमांग था और मां का नाम रूपा। बताया जाता है कि एक एक्सीडेंट में तमांग ने अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़कर कोलकाता पुलिस में बतौर कांस्टेबल अनुकंपा नियुक्ति ले ली थी।
प्रशांत तमांग को पहचान इंडियन आइडल से मिली
प्रशांत को गाने का शौक था और वे ऑर्केस्ट्रा में गाया करते थे। लेकिन उन्हें पहचान 2007 में उस वक्त मिली, जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया और ट्रॉफी अपने नाम की। बताया जाता है कि अपने दोस्तों और सीनियर्स द्वारा दबाव बनाने जाने के बाद उन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था। इनमें खासकर उस वक्त के स्पेशल एडिशनल पुलिस कमिश्नर ज़ुल्फ़िकार हसन शामिल थे।
प्रशांत तमांग की फैमिली में कौन-कौन?
प्रशांत तमांग अपने पीछे अपनी दादी, मां, बहन अर्चना, पत्नी गीता थापा और एक बेटी आरिया को छोड़ गए हैं। गीता का असली नाम मार्था एली है, जो एयरहोस्टेस रही हैं। नागालैंड की रहने वाली मार्था से प्रशांत की पहली मुलाक़ात फ्लाइट में हुई हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई, प्यार हुआ और फिर 16 फ़रवरी 2011 को नागालैंड में उनकी शादी हो गई। 2023 में उनकी बेटी आरिया का जन्म हुआ।
पत्नी-बेटी के लिए प्रशांत तमांग ने कितनी संपत्ति छोड़ी?
प्रशांत तमांग सिर्फ गाने ही नहीं गाते थे, वे गिटार और ड्रम भी बजाते थे। नेपाली और हिंदी गीत गाने वाले प्रशांत ने जब इंडियन आइडल जीता तो उन्हें प्राइज मनी के रूप में 1 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी SX4 कार मिली थी। प्रशांत की संपत्ति के बारे में पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन माना जाता है कि यह कुछ करोड़ में हैं। वहीं इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, प्रशांत ने 2025 में म्यूजिक, फिल्मों, और डिजिटल स्ट्रीमिंग से 4.5 हजार डॉलर से 8.9 हजार डॉलर तक की कमाई की थी। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
प्रशांत तमांग ने इन फिल्मों और सीरीज में किया था काम
प्रशांत तमांग ने 2009 में नेपाली फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'गोरखा पलटन' 2010 में रिलीज हुई थी। वे बाद में नेपाली की 'किना माया मा', 'निशानी' और 'परदेसी' जैसी नेपाली फिल्मों में नज़र आए। उन्हें OTT पर जयदीप अहलावत स्टारर 'पाताल लोक सीजन 2' में देखा गया था, जो 2025 में स्ट्रीम हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।