सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने पति जय भानुशाली से तलाक ले लिया है। पति से अलग होने के बाद भी माही जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिससे हंगामा मच गया है। इसमें वे एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं।

माही विज को मिला नया प्यार
पति जय भानुशाली से अलग होते ही माही विज को नया प्यार मिल गया है। उनके नए प्यार का नाम नदीम कुरैशी है, जो सलमान खान के खास दोस्त और उनकी कंपनी के सीईओ हैं। माही ने नदीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने नदीम को अपना प्यार बताया है।
माही विज ने दिल से चुना अपना नया प्यार
माही विज ने इंस्टाग्राम पर नदीम कुरैशी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ‘उस शख्स को जन्मदिन मुबारक, जिसे मैंने बाय चांस नहीं बल्कि दिल से चुना है। उन्होंने आगे लिखा- जो मेरी बात तब भी सुनता है जब मैं एक शब्द भी नहीं कहती, जो मेरे साथ इसलिए खड़ा रहता है क्योंकि वो चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सबसे सेफ जगह हो, मेरे फॉरएवर हो। तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छी दोस्त नहीं बल्कि मेरा सुकून, मेरी ताकत, मेरा घर हो’।
ये भी पढ़ें... जय भानुशाली से अलग होते ही बदला माही विज का अंदाज, कर दिया कुछ ऐसा मचा गदर
हमारी आत्माएं जुड़ी है- माही विज
माही विज ने आगे लिखा- ‘हां हमें कभी-कभी गुस्सा आता है। हम लड़ते हैं। कभी-कभी हम कई दिनों तक बात भी नहीं करते लेकिन झगड़ा कितना ही लंबी क्यों न हो, वो हमेशा एक ही जगह पर आकर खत्म होता है - हम पर। दिल ही दिल में हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं’।
माही संग मुश्किल वक्त में खड़े रहे नदीम
माही ने लिखा- ‘जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही है, लेकिन तुम्हारा साथ होने से सब कुछ हल्का, मजबूत और बेहतर महसूस होता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थामते हो, जब मैं खुद पर विश्वास नही करती तो तुम मुझ पर विश्वास करते हो। मुझसे प्यार करते हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम’।
माही की बेटी ने नदीम कुरैशी को बोला अब्बा
माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा भानुशाली ने भी नदीम कुरैशी को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। फोटोज के साथ लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माय अब्बा। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं। आपकी तारा’।
अलग हुए जय भानुशाली-माही विज
टीवी के मोस्ट फेमस कपल जय भानुशाली-माही विज ने अपनी 15 साल की शादी तोड़ दी है। दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तलाक की जानकारी शेयर की थी।
ये भी पढ़ें... TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।