Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई ने सबको चौंकाया। अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। इस बीच आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म का बजट पता चला है। यह 2026 की 6 सबसे महंगी हिंदी मूवीज में शामिल है...

'धुरंधर पार्ट 2' का बजट कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य धर के निर्देशन में बन रही स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर पार्ट 2' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए है। जबकि इसके पहले पार्ट का बजट लगभग 225 करोड़ रुपए हैं। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' अब तक 850 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद ही कि 'धुरंधर पार्ट 2' इससे भी बड़े आंकड़े को पार कर सकती है। अब डालिए 2026 की बाकी 5 सबसे महंगी फिल्मों पर नज़र....
यह भी पढ़ें : 37वें दिन 'धुरंधर' की तूफानी कमाई, 'द राजा साब' के भी नहीं जमने दिए पांव
1. रामायणम् (माइथोलॉजिकल ड्रामा)
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भी दो पार्ट में रिलीज होगी। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म पहला पार्ट इसी साल दिवाली पर आ रहा है, जिसका बजट 900 करोड़ रुपए बताया जाता है। जबकि दोनों पार्ट की कुल लागत 1600 करोड़ रुपए होने दावा किया जाता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दोनों पार्ट्स का बजट 4000 करोड़ रुपए भी बताया जाता है।
2.किंग (एक्शन थ्रिलर)
शाहरुख़ खान स्टारर यह फिल्म इसी साल रिलीज होनी है। लेकिन अभी तक फाइनल तारीख नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए है।
नोट : सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट के हिसाब से ‘धुरंधर’ तीसरे नंबर पर है, जिसके बजट के बारे में हम ऊपर आपको बता चुके हैं।
यह भी पढ़ें : The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई
4.बॉर्डर 2 (हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा)
23 जनवरी 2026 को यह फिल्म रिलीज होगी। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों ने इसमें काम किया है। अनुराग सिंह के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट लगभग 230 करोड़ रुपए बताया जाता है।
5. बैटल ऑफ़ गलवान (एक्शन ड्रामा)
सलमान खान स्टारर यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लखिया ने किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए है।
6. लव एंड वॉर (रोमांटिक एक्शन ड्रामा)
संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की इसमें मुख्य भूमिका है। 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।