1984 में आए धारावाहिक हम लोग में आसिफ शेख नजर आए थे। हालांकि, इस पॉपुलर सीरियल में काम करने के बाद उन्हें काम पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उन्होंने सीआईडी, यस बॉस, मुस्कान, मेहंदी तेरे नाम की, चंद्रकांता, युग, तन्हा, दिल मिल गए, चिड़िया घर जैसे सीरियलों में काम किया।