बेहद हसीन है अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की असल बीवी, 58 की उम्र में भी दिखते हैं अक्षय-सलमान से जवान

Published : Mar 16, 2023, 07:02 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट फेमस शो भाबीजी घर पर को 8 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में स्टारकास्ट ने शो की सालगिरह मनाई। इसी मौके पर आपको शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़े नीचे...

PREV
19

आपको बता दें कि सीरियल में अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता है और उनके बच्चे अब शादी लायक हो गए हैं। वहीं उनकी पत्नी जेबा शेख बेहद खूबसूरत हैं।

29

आपको जानकार हैरानी होगी कि आसिफ शेख 58 साल के है, लेकिन इस उम्र में भी वह काफी यंग दिखते हैं और अपने हमउम्र एक्टर अक्षय कुमार-सलमान खान को भी जवान दिखने में मात देते हैं।

39

आसिफ शेख को ज्यादातर लोग टीवी एक्टर के रूप में ही जानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। बता दें कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह आखिरी बार 2019 में आई सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आए थे।

49

बात टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं की करें तो यूं तो शो का हर किरदार अपने आप में खास हैं, लेकिन विभूति नारायण यानी आसिफ शेख का रोल थोड़ी डिफरेंट हैं। उन्हें इसी शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। 

59

वैसे, सीरियल में अजीबोगरीब हरकतें करने वाले आसिफ शेख रियल लाइफ में काफी सीरियस रहते हैं। वहीं, बात उनकी पत्नी जेबा की करें तो वह बेहद खूबसूरत है और कई सुंदरता में कई हीरोइनों को टक्कर देती है। 

69

आसिफ और जेबा की शादी 30 साल पहले हुई थी। जेबा हाउसवाइफ हैं। कपल के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। बेटी की उम्र 29 और बेटे की उम्र 26 साल है। दोनों ही शादी लायक है। 

79

आसिफ शेख के दोनों बच्चे ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं। उनकी बेटी मरयम खुद की टैलेंट कंपनी चलाती हैं। आसिफ के बेटे डायरेक्शन की फील्ड में काम कर रहे हैं। खबरों की मानें तो उनका बेटा माजिद मजीदी की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुका है।

89

1984 में आए धारावाहिक हम लोग में आसिफ शेख नजर आए थे। हालांकि, इस पॉपुलर सीरियल में काम करने के बाद उन्हें काम पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उन्होंने सीआईडी, यस बॉस, मुस्कान, मेहंदी तेरे नाम की, चंद्रकांता, युग, तन्हा, दिल मिल गए, चिड़िया घर जैसे सीरियलों में काम किया। 

99

आसिफ शेख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म रामा से की थी। इसके अलावा उन्होंने कर्तव्य, जमाना दीवाना, करन-अर्जुन, स्वर्ग जैसा घर,  परदेशी बाबू, हसीना मान जाएगी, मृत्युदंड, औजार,प्यार किया तो डरना क्या सहित कई फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें...
Bholaa को लेकर आखिर कौन सा माइंड गेम खेल रहे अजय देवगन, BOX OFFICE पर मूवी हिट कराने चली चाल

चेहरे पर सूजन और बिना मेकअप दिखी प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़, पति के साथ घूमती आई नजर, 6 PHOTOS

1200 Cr कामने वाली RRR के सीक्वल पर राजामौली का बिग अनाउंसमेंट, इशारों में कर डाला इतना बड़ा खुलासा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories