सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का का दर्द, 4 साल से एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा कोई काम

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की मानें तो उन्हें काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने एक एक बातचीत में यह खुलासा किया। कि 2019 में रिलीज हुई 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' के बाद उन्हें कोई भी ऑफर नहीं मिला है।

Gagan Gurjar | Published : Mar 14, 2023 6:10 PM
16

अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना देशमुख का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई थीं। उन्होंने 5 साल तक इस शो में लीड रोल निभाया था और फिर 'कॉमेडी सर्कस' और 'एक थी नायिका' जैसे शोज में नजर आईं। 

26

2019 में अंकिता ने कंगना रनोट स्टारर 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें 'बागी 3' में भी देखा जा चुका है। लेकिन अब अंकिता दावा कर रही हैं कि उन्हें 'मणिकर्णिका' के बाद से कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है।

36

बकौल अंकिता, "मणिकर्णिका के बाद मैंने अपने हाथ में कोई तलवार नहीं ली और ईमानदारी से कहूं तो मेरा कोई गॉड फादर भी नहीं है, जो मुझे आगे बढ़ा सके। मैं टैलेंटेड थी। ये मैं जानती थी, लेकिन आपके पास आने तो चाहिए चीजें कुछ मना करने के लिए।"

46

अंकिता लोखंडे ने यह भी कहा कि वे काम मांगने में यकीन नहीं रखती हैं। वे कहती हैं, "मार्केट बहुत अलग है और जैसा कि कई लोग कहते हैं कि उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे ठुकराने के लिए कोई ऑफर नहीं मिला और जाकर काम मांग नहीं सकती। मैं ऐसी नहीं हूं।"

56

अंकिता लोखंडे सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के दौरान सुशांत सिंह राजपूत से प्यार करने लगी थीं। दोनों का रिश्ता लगभग 5 साल तक चला था। 2014 में अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हो गया था।अंकिता ने 2019 में विक्की जैन के साथ अपने रिश्ते का अनाउंसमेंट किया और 2021 में कपल की शादी हो गई।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos