डिप्रेशन से जूझे, शराबी बने और फिर शाहरुख खान कैसे बने मददगार, कपिल शर्मा ने सुनाई आपबीती

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा की मानें तो एक वक्त था, जब वे डिप्रेशन में चले गए थे और उस समय उनकी मदद शाहरुख़ खान ने की थी। 41 साल के कपिल हाल ही में एक न्यूज चैनल के शो पर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी लाइफ के बुरे दौर के बारे में खुलकर बात की।

Gagan Gurjar | Published : Mar 14, 2023 8:29 AM IST
17

कपिल ने 'आप की अदालत' में पत्रकार रजत शर्मा ने कपिल से पूछा, "एक वक्त था, जब अनिल कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान जैसे स्टार्स को 'द कपिल शर्मा शो'  के सेट पर इंतजार करते रहते थे।  लेकिन आप सेट पर शूट के लिए नहीं पहुंचे।"

27

जवाब में कपिल ने कहा कि उन्होंने शूट कैंसिल किए, क्योंकि वे मेंटल इश्यूज से जूझ रहे थे। बकौल कपिल, "मैंने किसी को इंतजार नहीं कराया, लेकिन बहुत सारे शूट कैंसिल हुए।" कपिल के मुताबिक, उनके करीबी उनसे काम करने का आग्रह कर रहे थे और उनकी सिचुएशन को नहीं समझ रहे थे। प्रेशर को हैंडल करने के लिए उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। 

37

कपिल ने इसी बातचीत में अपने डिप्रेशन और एंग्जायटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वे किसी को हंसा नहीं सकते थे, क्योंकि वे अंदर से संघर्ष कर रहे थे। कपिल कहते हैं, "मेरा काम था लोगों को हंसाना। जब आप अंदर से खुश नहीं हो, आप कैसे किसी को हंसा सकते हो।"

47

कपिल ने शाहरुख़ खान के शूट को कैंसिल करने के बारे में बात की। उनके मुताबिक़, वे यह शूट रद्द करके बेहद दुखी थे। लेकिन जब खुद शाहरुख़ ने उनसे एक घंटे के लिए मुलाक़ात की तो उन्हें बेहतर महसूस हुआ था। शाहरुख़ ने इस दौरान कपिल का उत्साह बढ़ाया और बताया कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं। कपिल के मुताबिक़, शाहरुख़ ने उनसे कहा था, "इतनी टेंशन क्यों ले रहे हो? लोग तुम्हे बेहद प्यार करते हैं।"

57

एक अन्य बातचीत में कपिल ने शाहरुख़ से हुई मुलाक़ात के बारे में विस्तार से बताया है। कपिल ने कहा, "यह एंग्जायटी का दौर था। मैं बहुत ज्यादा शराब पीने लगा था। इससे खुद को कसूरवार समझने लगा था। शाहरुख़ भाई के साथ मेरा शूट कैंसिल हो गया था। एक दिन जब वे फिल्मसिटी में मेरे शूट की लोकेशन के पास ही शूटिंग कर रहे थे तो वे मुझसे मिलने आए।"

67

कपिल ने एक न्यूज चैनल के शो 'सीधी बात' में कहा, "उन्होंने (शाहरुख़ खान) बहुत स्टारडम देखा है, इसलिए वे समझते थे कि मैं कहां से आया हूं। उन्होंने मुझे अपनी कार में बैठाया और एक घंटे तक बात की। उन्होंने मुझसे पूछा-'ड्रग्स लेने लग गया है क्या?' मैंने जवाब दिया- 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया। मैंने उन्हें अपने डिप्रेशन के दौर के बारे में बताया। उन्होंने मुझे अपनी कुछ अच्छी बातें बताईं। यह मेरा डिप्रेशन से जूझने का पहला मौका था, इसलिए मैं नहीं जानता था कि मैं किस चीज से गुजर रहा हूं।"

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' भी 17 मार्च को रिलीज हो रही हैं। 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' के बाद बतौर लीड हीरो यह कपिल की तीसरी हिंदी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है और इसमें कपिल की हीरोइन शहाना गोस्वामी हैं। 

और पढ़ें…

'मैं ख़ुदकुशी से मर जाऊं तो इसका जिम्मेदार...' 33 साल की एक्ट्रेस का सुसाइड नोट देख हैरान हुए फैन्स

आमिर खान की इन 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट तो हुआ, लेकिन कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकीं

क्यों शराब पीते थे कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने बताई असली वजह, बिग बी से माफ़ी मांगने का कारण भी बताया

OSCAR 2023 से पहले भी सिर चढ़कर बोला 'RRR' का जादू, ये 16 बड़े अवॉर्ड्स कर चुकी अपने नाम'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos