PHOTOS: हिप्स को बड़ा दिखाने इस एक्ट्रेस ने करवाई सर्जरी, सुंदर दिखने की चाहत में पहले ही करवा चुकी ये काम

Published : Mar 14, 2023, 02:41 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 02:43 PM IST

'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्शी खान सीजन 14 में भी नजर आई थीं। अर्शी को लेकर खबर है कि उन्होंने सुंदर दिखने के लिए हिप्स को सर्जरी के जरिए बड़ा करवाया है। बता दें कि अर्शी खान पहले भी लिप फिलर्स करवा चुकी हैं। 

PREV
18

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी खान ने दुबई में अपनी हिप सर्जरी करवाई है। अर्शी के करीबी सूत्र ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है।

28

सूत्र के मुताबिक, हाल ही में अर्शी विदेश गई थीं, जहां उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई। हालांकि, इस बारे में अर्शी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन उनके बेहद करीबी लोग जानते हैं कि वो ऐसा कर चुकी हैं। 

38

वैसे, अर्शी कॉस्मेटिक सर्जरी पर पहले बात कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने लिप फिलर्स को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- सुंदर दिखने के लिए सर्जरी करवाने में क्या बुराई है। ये पर्सनल मामला है। 

48

अर्शी के मुताबिक, सुंदर दिखने के लिए सर्जरी करवाने को हमारी सोसायटी में टैबू समझा जाता है। लेकिन मुझे इसमें कोई बुराई नहीं लगती। मैंने खुद लिप फिलर्स करवाए हैं और मुझे अच्छा लगता है।

58

बता दें कि अर्शी का विवादों से गहरा नाता रहा है। मूल रूप से अफगानिस्तान में पैदा हुई अर्शी भोपाल में पली-बढ़ी हैं। बाद में करियर बनाने के लिए उन्होंने मुंबई का रास्ता पकड़ लिया। 

68

अर्शी खान का नाम सेक्स स्केंडल में सामने आ चुका है। वो पुणे और गोवा में सेक्स स्कैंडल में फंस चुकी हैं। हालांकि, अर्शी खान का कहना था कि उन्हें इसमें जानबूझकर फंसाया गया है। 

78

बता दें कि अर्शी खान ने स्वघोषित धर्मगुरु राधे मां पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप लगाए थे। अर्शी के मुताबिक, एक बार राधे मां के बिजनेस पार्टनर के साथ उनकी मीटिंग हुई थी। तब उसने उन्हें सेक्स रेकेट में शामिल होने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया था। 

88

अर्शी खान ने एक बार भोजपुरी फिल्मों के एक प्रोड्यूसर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में अर्शी खान ने कहा था कि मैं उससे फिल्म में काम को लेकर बात कर रही थी लेकिन वो मुझे गलत ढंग से टच कर रहा था। ये चीज मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई। 

ये भी देखें : 

22 साल में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, स्टूडेंट नंबर वन से RRR तक बनाईं ये 12 ब्लॉकबस्टर मूवी
 

Read more Photos on

Recommended Stories