भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी के Ex पति का निधन, दो महीने पहले ही हुआ था तलाक

Published : Apr 22, 2025, 07:29 AM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 08:01 AM IST
Angoori Bhabi Ex Husband Passed Away

सार

Angoori Bhabi Ex Husband Passed Away: टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शुभांगी अत्रे के एक्स पति का निधन हो गया है। 

Bhabiji Ghar Par Hain Angoori Bhabi Ex Husband Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। इस बार खबर टीवी की दुनिया से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का रोल प्ले कर रही शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि पीयूष काफी समय से लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। बता दें कि दोनों का इसी साल फरवरी में तलाक फाइनल हुआ था। कपल की एक बेटी है, जो शुभांगी के साथ रहती है।

लिवर सिरोसिस बीमारी थी शुभांगी अत्रे के एक्स पति को

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे लंबे समय से लिवर सिरोसिस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। शुभांगी ने एक्स पति के निधन पर अपने फैन्स के सपोर्ट की शुक्रिया किया और कहा- 'आप सभी ने मेरे इतना सोचा ये बहुत बड़ी बात है। आप सबसे से गुजारिश है कि मुझे थोड़ा वक्त दे और मेरी प्राइवेसी का ध्यान रखे'।

2003 में हुई शुभांगी अत्रे-पीयूष पूरे का शादी

बता दें कि शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे से साल 2003 में शादी की थी। इस वक्त शुभांगी 19 साल की ही थी। कपल शादी के बाद करीब 22 साल तक साथ रहा। फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया। काफी वक्त से दोनों अलग रहे थे और दोनों में बातचीत भी बंद थी। इसी साल फरवरी में शुभांगी-पीयूष का तलाक फाइनल हुआ था। कपल की एक बेटी भी, जो शुभांगी के साथ रहती हैं।

क्यों अलग हुए शुभांगी अत्रे-पीयूष पूरे

शुभांगी अत्रे ने पति पीयूष पूरे से तलाक के बारे में काफी पहले बात की थी। उन्होंने ईटाइम्स को बताया था- 'ये बहुत दर्दनाक था। मैं पूरी तरह से रिश्ते में डूबी हुई थी। मैं ऐसी ही हूं रिश्तों की कद्र करना मुझे अच्छी तरह से आता है। रिश्ते बिगाड़ना मुझे कभी भी पसंद नहीं था। हालांकि, समय के साथ-साथ पीयूष और मेरे बीच मतभेद बहुत ज्यादा बढ़ गए थे। हालांकि, अब मैं उस शादी से बाहर आ गई हूं और मुझे शांति का अहसास हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई बोझ सिर से उतर गया हो। मुझे आजादी महसूस हो रही है। अब मैं सिर्फ अपनी बेटी आशी पर ध्यान देना चाहती हूं। उसे माहौल देना चाहती हूं।'

पति से तलाक नहीं लिया था शुभांगी अत्रे ने

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे ने 2023 में एक स्टेटमेंट जारी किया था और बताया था कि वो अलग रहना चाहते हैं और बेटी की खातिर फिलहाल तलाक नहीं ले रहे हैं। बता दें कि दोनों 2022 से ही अलग रहने लगे थे। इस दौरान दोबारा शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था वे बस अपनी बेटी आशी ध्यान देना चाहती है। उसकी खुशी चाहती है। हालांकि, कपल ने फरवरी 2025 को आखिरकार तलाक ले लिया था। बताया जा रहा है कि तलाक के बाद दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी।

शुभांगी अत्रे करियर

बात शुभांगी अत्रे के करियर की करें तो उन्होंने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने सीरियल कस्तूरी में लीड रोल प्ले किया। उन्होंने दो हंसों का जोड़ा, करम अपना अपना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, हवन, चिड़िया घर, अधूरी कहानी हमारी जैसे शो में काम किया। फिलहाल वे भाबीजी घर पर हैं शो में नजर आ रही है। इस शो से वे 2016 से जुड़ी हैं।

 

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की