
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस शो में दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रह रहे हैं। वहीं इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे लोगों को लगने लगा कि मेकर्स को दयाबने मिल गई है। दरअसल हाल ही में एक इवेंट के दौरान शो के मेकर असित कुमार मोदी की मुलाकात कॉमेडियन भारती सिंह से हुई। इस दौरान असित ने बातचीत में कुछ ऐसा कहा, जिससे लोग कयास लगाने लगे कि वो दयाबने का किरदार निभा सकती हैं।
भारती सिंह और असित कुमार मोदी की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सबसे पहले भारती असित को भाई कहते हुए गले लगाती हैं। वहीं असित, भारती को दयाबने कहकर बुलाते हुए कहते हैं, 'अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती।' इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां एक ने कहा, 'भारती सिंह को दयाबेन बना दिया जाए, तो शो में मजा आ जाएगी।' वहीं दूसरे ने कहा, 'जरा सोचिए कि जेठालाल और भारती की जोड़ी कैसी लगती है।' दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो तब वायरल हुआ है, जब असित मोदी भी नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या भारती सिंह यह रोल निभाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें..
Huma Qureshi की 'बयान' मूवी का TIFF 2025 में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, इस कैटेगिरी में अकेली फिल्म
आपको बता दें दिशा वकानी शो में में दयाबेन का किरदार निभाती थीं। उन्होंने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और उसके बाद से वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब तक वापस नहीं लौटी। उन्हें शो में आखिरी बार करीब 8 साल पहले देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि अब तक निर्माताओं ने उनकी जगह किसी नए कलाकार को नहीं चुना है। शो के निर्माता, असित कुमार मोदी, अक्सर इस बात की पुष्टि करते रहते हैं कि नई दयाबेन की तलाश जारी है। वहीं दिशा को वापस लाने की कोशिशें लगातार जारी रहीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। इतने सालों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दिशा के अलावा कई सेलेब्स ने छोड़ दिया है, जैसे शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री, आदि।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।