
Big Boss Ex Contestant Khanzaadi Unbalanced: मुंबई में बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कई टीवी स्टार्स शामिल हुए। इवेंट से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी में से एक वीडियो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रही खानजादी (Big Boss Ex Contestant Khanzaadi) का वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि अपनी धुन में चल रही खानजादी अचानक अनबैलेंस हो जाती है। हालांकि, वे खुद को संभाल लेती है और गिरने से बच जाती हैं। खानजादी के वायरल को देख लोग मजे लेते हुए कमेंटंस कर रहे हैं।
खानजादी के वायरल हो रहे वीडियो पर रीम शेख नाम की यूजर ने कमेंट कर लिखा- संभलकर चले। अचला सूरज नाम की यूजर ने लिखा- जब चलना नहीं आता को चलती क्यों हो। अनन्या नाम की यूजर ने लिखा- सही से चल बहन नहीं तो ऐसे ही गिरेगी। मुनव्वर फारूखी नाम के यूजर ने लिखा- और कितना गिरोगी बहन। आरती अंशुल वर्मा नाम की यूजर ने लिखा- गिरने का ट्रेड अभी खत्म नहीं हुआ है। जीनत नाम की यूजर ने लिखा- अटेंशन पाने के लिए ड्रामा कर रही है। नूर नाम की यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- ओवर एक्टिंग मत करो। प्रज्ञा नाम की यूजर ने लिखा- जीरो ड्रेसिंग सेंस जीरो वर्क, फ्री में फेम लेने जाती है बिना किसी अवार्ड के।
खानजादी, सलमान खान के विवादित शो बिग बटस 17 की कंटेस्टेंट रही हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में जमकर गदर भी मचाया था और खूब लाइमलाइट में रही थी। उनका नाम जैद हैदीद से जुड़ा है और कई बार उनका साथ स्पॉट भी हो चुकी हैं। जैद बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट रहे हैं। बता दें कि खानजादी का असली नाम फिरोजा खान है और वे एक इंडियन रैपर हैं। वे 2022 में एमटीवी के शो हसल 2.0 की प्रतियोगी रही हैं, जहां उन्होंने आजादी, नो बाउंड्रीज और तराजू जैसे गाने गाए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पिता अफगानिस्तान के रहने वाले हैं और मां इंडियन हैं। उन्हें बचपन से ही गाने लिखने का शौक रहा है। स्कूलिंग पूरे करने के बाद वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागकर मुंबई आ गईं थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।