'वो सब काफी डरावना था..', सुरवीन चावला का कास्टिंग काउच को लेकर Shocking खुलासा

Published : Jul 23, 2025, 07:39 PM IST
Surveen Chawla

सार

Surveen Chawla On Casting Couch: सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच के अपने बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया। रोल न मिलने पर वो बुरी तरह टूट गई थीं। ऐसे में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।

Surveen Chawla On Casting Couch: पॉपुलर एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मंडला मर्डर्स के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के सबसे बुरे दौर के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही कास्टिंग काउच कल्चर पर बात की और बताया कि इस चीज से वो बुरी तरह टूट गई थीं।

सुरवीन चावला का खुलासा

सुरवीन ने कहा, 'एक समय था जब इंडस्ट्री में सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द घूमता था। उस समय तो घर से बाहर कदम रखने में भी डर लगता था। यह सब बहुत गंदा और घिनौना था। उस समय मैं इंडस्ट्री से दूर जाने का सोचने लगी थी। मैं सोचती थी कि अब मैं ये सब नहीं करना चाहती। उस समय ऐसा लगता था जैसे कास्टिंग काउच का ट्रेंड हो। हर बार मैं कोई न कोई रोल इसलिए खो देती थी क्योंकि मैं किसी न किसी तरह, किसी न किसी रूप में, अपनी बात पर अड़ी रहती थी और कास्टिंग काउच को ना कहने की हिम्मत रखती थी। वो सब काफी डरावना था।' सुरवीन ने भी स्वीकार किया कि बार-बार मिलने वाले रिजेक्शन और दबाव ने उन्हें काफी तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें..

Saiyaara की हीरोइन 22 साल की अनीत पड्डा ही क्यों बनीं? डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताई वजह

कौन हैं सुरवीन चावला ?

सुरवीन चावला ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने रीजनल सिनेमा में 'धरती' और 'टौर मित्तरां दी' जैसी पंजाबी हिट फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद सुरवीन ने 'हेट स्टोरी 2' से बॉलीवुड में कदम रखा। वहीं उन्होंने सेक्रेड गेम्स और डिकपल्ड जैसी सीरीज में भी काम किया। इसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। सुरवीन को आखिरी बार साल 2025 में रिलीज हुई पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर और राणा नायडू में देखा गया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो वाणी कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म मंडला मर्डर्स में भी नजर आएंगी। इसका प्रीमियर 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें