
Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा। इस शो में सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे। ऐसे में बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान मेकर्स से कितनी फीस ले रहे हैं, इसकी सारी डिटेल सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की 15 हफ्तों तक होस्टिंग करने के लिए सलमाम खान लगभग 120-150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में उनकी हर हफ्ते की फीस करीब 8-10 करोड़ रुपए होगी। हालांकि, यह पिछले सीजन की तुलना में काफी कम है; पहले उन्हें कथित तौर पर 250 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि बिग बॉस 17 के लिए उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।
ये भी पढ़ें..
VIDEO: 'इसे देखकर डर लग रहा..', उर्फी जावेद के चेहरा का हो गया और बुरा हाल
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल बिग बॉस 19 के घर में 'रिवाइंड' थीम होगी। हालांकि, इस थीम के फायदे और नुकसान के बारे में मेकर्स ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। पहले कुछ सीजन में बिग बॉस के घर का हिस्सा रहा 'सीक्रेट रूम' इस सीजन में वापसी करने वाला है। कहा जा रहा है कि यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। यह पांच महीने तक चल सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पहले कुछ रिपोर्ट्स ने कहा था कि सलमान खान पहले तीन महीनों के लिए शो की होस्टिंग करेंगे और फिर इसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स आखिरी के दो महीने तक शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो कई रिपोर्ट्स का दावा है कि इस शो में गौतमी कपूर, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसु और धनाश्री वर्मा जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। इसके साथ ही शो के मेकर्स ने धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, अपूर्वा मखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनाश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिकी मेकओवर से संपर्क किया है।