होस्टिंग से कमाई के मामले में सलमान खान ने छोड़ा सबको पीछे, Bigg Boss 19 की फीस सुन उड़ जाएंगे होश

Published : Jul 23, 2025, 03:54 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 05:25 PM IST
Salman Khan salary Bigg Boss 19

सार

Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: बिग बॉस 19 अगस्त 2025 में शुरू होगा। इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान मोटी रकम चार्ज करेंगे। वहीं इसमें रिवाइंड थीम होगी। साथ ही सीक्रेट रूम भी वापस आएगा। ऐसे में शो में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा। इस शो में सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे। ऐसे में बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान मेकर्स से कितनी फीस ले रहे हैं, इसकी सारी डिटेल सामने आ गई है। 

बिग बॉस के लिए सलमान खान वसूल रहे कितनी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की 15 हफ्तों तक होस्टिंग करने के लिए सलमाम खान लगभग 120-150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में उनकी हर हफ्ते की फीस करीब 8-10 करोड़ रुपए होगी। हालांकि, यह पिछले सीजन की तुलना में काफी कम है; पहले उन्हें कथित तौर पर 250 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि बिग बॉस 17 के लिए उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।

ये भी पढ़ें..

VIDEO: 'इसे देखकर डर लग रहा..', उर्फी जावेद के चेहरा का हो गया और बुरा हाल

सलमान के अलावा ये 3 सेलेब्स भी कर सकते हैं होस्ट

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल बिग बॉस 19 के घर में 'रिवाइंड' थीम होगी। हालांकि, इस थीम के फायदे और नुकसान के बारे में मेकर्स ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। पहले कुछ सीजन में बिग बॉस के घर का हिस्सा रहा 'सीक्रेट रूम' इस सीजन में वापसी करने वाला है। कहा जा रहा है कि यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। यह पांच महीने तक चल सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पहले कुछ रिपोर्ट्स ने कहा था कि सलमान खान पहले तीन महीनों के लिए शो की होस्टिंग करेंगे और फिर इसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स आखिरी के दो महीने तक शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ये सेलेब्स ले सकते हैं बिग बॉस 19 में हिस्सा

वहीं शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो कई रिपोर्ट्स का दावा है कि इस शो में गौतमी कपूर, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसु और धनाश्री वर्मा जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। इसके साथ ही शो के मेकर्स ने धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, अपूर्वा मखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनाश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिकी मेकओवर से संपर्क किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज