
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिलर्स हटवाने के कारण उनका चेहरा काफी सूजा हुआ था। उनका यह लुक देखकर सभी हैरान रह गए थे। वहीं अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका चेहरा ऐसा लग रहा है, जैसे वो अपने चेहरे पर कार्टून फिल्टर लगाकर घूम रही हों। उनका यह लुक देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
उर्फी जावेद इस वीडियो में, अपने घर पर फोन चला रही होती हैं। वहीं उनकी बहन उनका मजाक उड़ा रही होती है। उनकी बहन ने वीडियो में उनसे पूछा, 'तुम कुछ बोल पा रही हो?' इसके जवाब में उर्फी कहती हैं, 'हां!' इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझसे कहा कि मैं बात-बात पर मुंह फुलाती हूं..ये सच है क्या? उर्फी के इस वीडियो को शेयर करने के कुछ ही मिनट में यह वायरल होने लगी। जहां कुछ लोगों ने उर्फी की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'आप जो भी कहें, आपको इस तरह से सभी का सामना करने के लिए साहस की आवश्यकता है।' जबकि एक अन्य ने लिखा, 'मुझे जीवन में बस इसी आत्मविश्वास की जरूरत है।' वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
आपको बता दें कि उर्फी ने 20 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने नौ साल बाद अपने लिप फिलर को हटाने का फैसला किया है। इसी वजह से उनके चेहरे का ऐसा हाल हो गया। उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें कॉस्मेटिक सर्जन उनके होठों पर सुइयां चुभो रहे थे और ऐसा होने के कुछ ही देर बाद उनका चेहरा सूज गया और लाल हो गया। वहीं जब उन्होंने यह वीडियो शेयर किया, तो सभी लोग हैरान हो गए। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्फी को आखिरी बार रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था, जिसमें वो निकिता लूथर के साथ विजेता बनी थीं। दोनों ने मिलकर 70 लाख रुप की इनामी राशि अपने नाम की थी।