Laughter Chefs 2 में अंकिता लोखंडे पर इस वजह से भड़के विक्की जैन, गुस्से में आकर कह दी यह बड़ी बात

Published : Jul 22, 2025, 02:17 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 02:46 PM IST
Ankita Lokhande and Vicky Jain

सार

Ankita-Vicky Fight: लाफ्टर शेफ्स 2 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की खाना पकाने को लेकर बहस हुई। इस दौरान विक्की ने अंकिता को "पागल" कहा, जिससे झगड़ा बढ़ा। दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे और तब से कई रियलिटी शो में साथ दिखे हैं।

Ankita Lokhande and Vicky Jain Fight: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जब से ऑन एयर हुआ है, तब से लोग इसके दीवाने हो गए हैं। वहीं अब शो के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बहस हो गई। यह लड़ाई कुकिंग चैलेंज के दौरान एक डिश बनाने को लेकर हुई। दरअसल हुआ ये कि विक्की को लगा कि अंकिता डिश को सही तरीके से नहीं बना रही हैं। ऐसे में वो अंकिता पर भड़क गए। इस दौरान विक्की ने अंकिता को कुछ ऐसा कहा, जिससे सभी लोग हैरान रह गए गए।

शो में क्यूं हुई अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई

इस दौरान विक्की ने गुस्से में अंकिता से कहा, 'पागल हो चुकी है तू।' यह सुनकर अंकिता भी भड़क गईं और बोलीं, 'पागल कहीं का।' यह सुनकर विक्की ने कहा, 'आप मुझे पागल क्यों कह रही हैं?' इस पर अंकिता ने कहा, 'तूने मुझे पागल बोला पहले। मैंने पहले नहीं बोला।' इसके बाद विक्की ने सिचुएशन को कंट्रोल में करते हुए कहा, 'इतना हाइपर होने की जरूरत है? तू गलत कर रही है।' अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।

ये भी पढ़ें..

पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह में हुई इस हसीना की एंट्री, सामने आया पहला लुक

क्या वाकई प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, पहले सीजन से ही लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा रहे हैं। इससे पिछले एपिसोड में अंकिता ने मजाक में यह भी कहा था कि वो और विक्की अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने व्लॉग में इसे अफवाह बताया था। वहीं दूसरी तरफ लाफ्टर शेफ्स 2 की बात करें तो, यह शो फिलहाल अपने फिनाले की तैयारी कर रहा है। यह शो कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।

कब हुई थी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी

आपको बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों साथ में बिग बॉस, लाफ्टर शेफ्स 2, आदि जैसे कई रियलिटी शोज में साथ काम कर चुके हैं। बिग बॉस में भी अंकिता और विक्की अपनी लड़ाइयों की वजह से चर्चा में रहते थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?