
Ankita Lokhande and Vicky Jain Fight: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जब से ऑन एयर हुआ है, तब से लोग इसके दीवाने हो गए हैं। वहीं अब शो के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बहस हो गई। यह लड़ाई कुकिंग चैलेंज के दौरान एक डिश बनाने को लेकर हुई। दरअसल हुआ ये कि विक्की को लगा कि अंकिता डिश को सही तरीके से नहीं बना रही हैं। ऐसे में वो अंकिता पर भड़क गए। इस दौरान विक्की ने अंकिता को कुछ ऐसा कहा, जिससे सभी लोग हैरान रह गए गए।
इस दौरान विक्की ने गुस्से में अंकिता से कहा, 'पागल हो चुकी है तू।' यह सुनकर अंकिता भी भड़क गईं और बोलीं, 'पागल कहीं का।' यह सुनकर विक्की ने कहा, 'आप मुझे पागल क्यों कह रही हैं?' इस पर अंकिता ने कहा, 'तूने मुझे पागल बोला पहले। मैंने पहले नहीं बोला।' इसके बाद विक्की ने सिचुएशन को कंट्रोल में करते हुए कहा, 'इतना हाइपर होने की जरूरत है? तू गलत कर रही है।' अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।
ये भी पढ़ें..
पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह में हुई इस हसीना की एंट्री, सामने आया पहला लुक
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, पहले सीजन से ही लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा रहे हैं। इससे पिछले एपिसोड में अंकिता ने मजाक में यह भी कहा था कि वो और विक्की अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने व्लॉग में इसे अफवाह बताया था। वहीं दूसरी तरफ लाफ्टर शेफ्स 2 की बात करें तो, यह शो फिलहाल अपने फिनाले की तैयारी कर रहा है। यह शो कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।
आपको बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों साथ में बिग बॉस, लाफ्टर शेफ्स 2, आदि जैसे कई रियलिटी शोज में साथ काम कर चुके हैं। बिग बॉस में भी अंकिता और विक्की अपनी लड़ाइयों की वजह से चर्चा में रहते थे।