
Shilpa Shirodkar on dating Sachin Tendulkar: एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर्स अपने लिंकअप की खबरों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से शादी कर ली है, वहीं कुछ की लव स्टोरी अधूरी रह गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम भी एक-दूसरे के साथ जुड़ा था। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने इस बारे में खुलकर बात की और पूरी सच्चाई बताई।
शिल्पा शिरोडकर ने कहा, 'जब मैं टीवी शो 'हम' कर रही थी, तब मैं पहली बार सचिन से मिली थी, क्योंकि सचिन जहां पर रहते थे, वहीं पर मेरे कजिन ब्रदर भी रहते थे। सचिन और मेरे कजिन ब्रदर बांद्रा ईस्ट में साथ में क्रिकेट खेला करते थे। इस तरह मेरी सचिन से मुलाकात हुई और सचिन उस समय अंजलि को डेट कर रहे थे, जो किसी को नहीं बताया गया था। हालांकि, हम सब लोग इस बारे में जानते थे क्योंकि हम दोस्त थे। जब एक एक्ट्रेस सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े क्रिकेटर से मिलती है, तो लोगों के लिए बातें बनाना आसान हो जाता है। मैं आपको बता दूं कि मैं उनसे सिर्फ एक बार मिली थी।'
वहीं एक पुराने इंटरव्यू में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शिल्पा शिरोडकर के साथ अपने रिश्ते की अफवाह के बारे में बात की थी। ये अटकलें इसलिए शुरू हुईं क्योंकि दोनों महाराष्ट्रीयन हैं। इंटरव्यू में जब सचिन से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बेवकूफी भरी बात क्या सुनी है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘शिल्पा शिरोडकर और मेरा अफेयर चल रहा था। सच्चाई यह है कि हम एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे।’ आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने 24 मई, 1995 को अंजलि तेंदुलकर से शादी कर ली थी। दोनों ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं, जिनका नाम सारा और अर्जुन है। वहीं शिल्पा की बात करें तो उन्होंने 2000 में यूके स्थित बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की थी। शादी के बाद वो विदेश में ही रहने लगी थीं।