कौन है 'स्पेशल ऑप्स 2' का ये एक्टर, जिसने डेढ़ साल तक परिवार के साथ गोडाउन में गुजारे दिन

Published : Jul 22, 2025, 03:27 PM IST
Karan Tacker Struggle

सार

करण टैकर को अपने परिवार के साथ 1.5 साल तक गोदाम में रहना पड़ा था। ऐसे इस लिए हुआ था, क्योंकि उनके बिजनेस में उनका काफी नुकसान हो गया था। संपत्ति बेचकर उन्होंने फिर से जीवन शुरू किया और एयरलाइन नौकरी की तैयारी के दौरान एक्टिंग में करियर बनाया। 

Karan Tacker Struggle: पॉपुलर एक्टर करण टैकर इस समय स्पेशल ऑप्स सीजन 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण की लाइफ में एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ा था। इस बात का खुलासा करण ने खुद एक इंटरव्यू में किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें अपने परिवार के साथ गोदाम में रहना पड़ा था।

करण टैकर को क्यों बेचनी पड़ी अपनी सारी प्रॉपर्टी

करण टैकर ने कहा, 'मैंने अपने पिता के साथ मिलकर एक बिजनेस शुरू किया था। वो पहले से ही इंडियन आउटफिट्स के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हुए थे, और हमने साथ मिलकर इंडियन और वेस्टर्न वियर का रिटेल आउटलेट खोला। हमारे दो स्टोर मुंबई के लोखंडवाला और जुहू में थे, लेकिन फिर दुनिया भर में मंदी आ गई, एक बड़े शहर का बैंक डूबा और उसका असर हम पर भी पड़ा। उस समय हम पूरी तरह से दिवालिया हो गए थे। फिर मजबूरी में हमें अपना घर और बाकी संपत्ति बेचनी पड़ी। हालात ऐसे हो गए थे कि कुछ समय के लिए हमें हमारे ही गोदाम में रहना पड़ा, क्योंकि वही एकमात्र जगह थी जो हमारे पास बची थी।'

करण टैकर ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत

करण टैकर ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि हम लगभग डेढ़ साल तक उसी गोदाम में रहे और वहीं से धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाए। मेरे पिताजी को एक नौकरी मिल गई, मेरी बहन को भी काम मिल गया और उसी दौरान मुझे भी एक मौका मिला। दरअसल, मैं एयरलाइंस में फ्लाइंग करियर के लिए ऑडिशन की तैयारी कर रहा था, जैसे फोटोशूट वगैरह करवाना होता है, तो वही सब शुरू किया था। वहीं मेरे पास खुद का रिटेल स्टोर था, वहां कई लोग कपड़े खरीदने आते थे। ऐसे में वहां आए एक शख्स ने मुझसे कहा, 'तुम एक्टिंग क्यों नहीं करते?' और फिर यहीं से मेरा एक्टिंग करियर शुरू हुआ।' आपको बता दें करण को आखिरी बार फिल्म तन्वी: द ग्रेट और वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में देखा गया था। उनके दोनों प्रोजेक्ट एक ही दिन रिलीज हुए और दर्शकों ने उनपर खूब प्यार लुटाया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?