
Divya Agarwal Reaction On Separation Rumors: पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि दिव्या अपने पति अपूर्व पडगांवकर से शादी के 1.5 साल बाद तलाक लेने वाली हैं। ऐसे में इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे, जिसके बाद अब दिव्या ने इस बारे में खुलकर बात की है।
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर पति अपूर्व के साथ एक मिरर सेल्फी पोस्ट करके तलाक की सभी अफवाहों को बंद कर दिया। इस फोटो को शेयर कर दिव्या ने कैप्शन में लिखा, 'पोस्ट कर देती हूं, वरना मीडिया बोलेगी कि यह लोग अलग हो गए।' वहीं दिव्या के इस पोस्ट पर अपूर्व पडगांवकर ने भी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'अब ये लोग कहेंगे कि ये एआई है।' यह पहली बार नहीं है जब इस कपल अलग होने की खबरें सामने आई हैं। साल 2024 मई में शादी के कुछ महीने बाद ही दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपूर्व के साथ सभी फोटोज हटा दी थीं, जिससे उनके अलगाव की अफवाहें उड़ी थीं। दिव्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने कोई शोर नहीं मचाया। मैंने कोई कमेंट या स्टोरी नहीं की। मैंने सिर्फ 2500 पोस्ट डिलीट कर दिए। फिर भी मीडिया ने सिर्फ मेरी शादी को देखना और उस पर ही रिएक्ट करने को चुना। यह अजीब है कि लोग मुझे कैसे देखते हैं और मुझसे क्या-क्या उम्मीदें रखते हैं। मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है जिसकी लोगों ने मुझसे कभी उम्मीद नहीं की थी और अब वो जो उम्मीद कर रहे हैं उन्हें साफ कर दूं कि बच्चे या तलाक, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।’
ये भी पढ़ें..
Saiyaara का बढ़ता ही जा रहा क्रेज, Video में देखें थिएटर में लोगों की दीवागनी का आलम
दिव्या अग्रवाल एक एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। साथ ही उन्होंने कई रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया है। वो एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 की, ऐस ऑफ स्पेस 1 और बिग बॉस ओटीटी 1 जैसे शोज की विनर रह चुकी हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्या, वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद अपूर्वा पडगांवकर को डेट करने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने अपूर्व से साल 2022 में सगाई कर ली थी। वहीं उन्होंने साल 2024 में पारंपरिक मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।