Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट ने गुपचुप रचाया निकाह, महीनों बाद ऐसे उठाया सीक्रेट वेडिंग से पर्दा

Published : Aug 22, 2025, 02:38 PM IST
Bigg Boss 12

सार

Bigg Boss: बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सबा खान ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से अप्रैल में शादी की थी। उन्होंने इसे कई महीने तक छुपाकर रखा और अब इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर खुशखबरी दी। वे अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहती थीं।

Bigg Boss 12 Contestant Saba Khan Wedding: 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट सबा खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से शादी कर ली है। इस साल अप्रैल में दोनों ने शादी की थी, लेकिन उन्होंने इस खबर को छुपाकर रखा था। हालांकि, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

सबा खान ने शेयर की अनसीन फोटोज

सबा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह। कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती हैं, जब तक दिल तैयार न हो जाए। आज, ग्रैटिट्यूड और भरोसे के साथ, मैं आप सभी के साथ अपने निकाह के सफर को साझा करती हूं। जिस लड़की का आपने बिग बॉस में सपोर्ट किया, जिसको चियर किया और जिसे प्यार दिया, उसने अब जीवन के एक नए अध्याय में कदम रखा है। निकाह के इस पवित्र सफर की शुरुआत करते हुए आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की प्रतीक्षा कर रही हूं।’

 

येे भी पढ़ें..

Bade Achhe Lagte Hain बंद होने की कगार पर, जानिए कब आएगा आखिरी एपिसोड?

सबा खान ने क्यों छुपाई शादी की सच्चाई

सबा ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'अब जब मैं पूरी तरह से सेटेल हो गई हूं, तो मुझे लगा कि यह खबर लोगों को बताने का सही समय आ गया है, खासकर जब मैं काम पर लौटने की प्लानिंग बना रही हूं। हमने अप्रैल में शादी कर ली थी और इंडस्ट्री के मेरे दोस्तों को भी इसके बारे में पता नहीं था। मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती थी। यह एक अरेंज्ड मैच था। उनसे दो-तीन बार मिलने के बाद, मुझे लगा कि वही मेरे लिए सही हैं। वो मुझे और मेरे काम की चीजों को समझते हैं। यह सब इतनी जल्दी हो गया कि यह वाकई रियल सा नहीं लगा।' सबा खान अपनी बहन सोमी खान के साथ 'बिग बॉस 12' में कॉमनर्स के तौर पर नजर आई थीं। आपको बता दें 'बिग बॉस' का 19वां सीजन 24 अगस्त से कलर्स चैनल और जियो हॉट स्टार पर ऑन एयर होने वाला है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?