Bigg Boss 17 के घर में पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ा रही अंकिता लोखंडे, अब पति को दी ऐसी धमकी

Bigg Boss 17. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में बहुत कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। हालिया एपिसोड में तो अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को घर छोड़कर जाने तक की धमकी की। बता दें कि अंकिता अक्सर पति संग झगड़ा करती नजर आती हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) अपने सातवें वीक में पहुंच गया है। कंटेस्टेंट्स घर में खुद को सर्वाइव करने के लिए हर पैंतरा आजमा रहा हैं। कोई लड़ाई-झगड़ा करने से बाज नहीं आ रहा तो कुछ गाली-गलौच तक पर उतर आए है। कुछ तो शो तक छोड़ने की डिमांड कर चुके हैं। वहीं, सेलिब्रिटीज जोड़ी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain)का रिश्ता दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। अंकिता घर के अंदर अपनी पर्सनल लाइफ की खूब धज्जियां उड़ा रही हैं। हाल के एपिसोड में अंकिता पति विक्की को गाइड करती नजर आईं। साथ ही उन्होंने घर तक छोड़ने की धमकी तक दे डाली।

अंकिता लोखंडे ने दी पति को समर्थ जुरेल से दूर रहने की सलाह

Latest Videos

बीती रात के एपिसोड में से विक्की जैन को समर्थ जुरेल से अभिषेक कुमार के बारे में बात करते हुए देखा गया। समर्थ ने बाद में अभिषेक को अपनी बातचीत के बारे में बताया और जब अभिषेक-विक्की का सामना हुआ तो तीनों गलतफहमी के बीच फंस गए। इसी बात का जिक्र करते हुए अंकिता लोखंडे भी पति विक्की जैन को गेम में पूरी तरह शामिल न होने के लिए समझाती नजर आईं। उन्होंने विक्की से कहा- मुझे पता है कि तुम क्या महसूस कर रहे हो। तुम किसी को कुछ भी जवाब नहीं दोगे। चिंटू, पिंटू, टिंटू, उन्हें खुद से दूर रखो। विक्की ने कहा-हां, मैं समझ रहा हूं। अंकिता ने आगे कहा- आप किसी को कोई सफाई नहीं देंगे और किसी से बात नहीं करेंगे। तुम उन लोगों के साथ बैठो जिन्हें पसंद करते हैं, खेल के बारे में ज्यादा मत सोचो।

अंकिता लोखंडे ने समझाया पति को

अंकिता लोखंडे ने आगे कहा- "अगर कोई तुझसे बात नहीं करना चाहता है तो उनसे बात मत करो। मैं यहां तुम्हारे लिए हूं और जो लोग तेरे साथ बैठना चाहते हैं वे बैठेंगे। ये लोग कौन हैं? किस बारे में बात कर रहे हैं? उनको खेल के बारे में कुछ नहीं पता। कोई बात नहीं, चीजें होती रहती हैं। जब तुम समर से बात कर रहे थे तो मैंने तुम्हें कहा था कि उसके साथ ऐसा मत करो, वह तुम्हारी पीठ में छुरा घोंप देगा और ऐसा ही हुआ।"

अंकिता लोखंडे ने दी धमकी

अंकिता लोखंडे ने कहा- "जिसने तेरी बेइज्जती की है, कोई बात नहीं। यह एक खेल है, मैं समझती हूं लेकिन मेरे घर ये लोग नहीं आएंगे विक्की। और अगर तू इनको लेके आया ना तो मैं घर छोड़कर चली जाउंगी। तुम किसी और चीज के लिए नहीं बल्कि गेम के लिए हो"। अंकिता ने समझाया- "मैं तुम्हें यह इसलिए बता रही हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि तुम इन चीजों को सुलझा लोगे, लेकिन विक्की इससे मुझे बहुत दुख हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा- "मुनव्वर का खेलने का अपना तरीका है जो गलत नहीं है। वह एक शातिर खिलाड़ी है। आपके पत्ते अब खुल गए हैं जिसके कारण लोगों को अब तुमपर भरोसा नहीं है।"

ये भी पढ़ें...

इस हसीना की फूटी किस्मत, ना बॉलीवुड में चला सिक्का ना साउथ में हुई HIT

कभी दूध बेचता था सलमान खान के शो ये शख्स, अब करोड़ों का मालिक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल