KWK 8 Promo: काजोल-रानी मुखर्जी ने किया करन जौहर की नाक में दम, होस्ट ने दे डाली गाली

Koffee With Karan 8 promo: करन जौहर के शो कॉफी विद करन 8 का नया प्रोमो सामने आया है। अपकमिंग एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी शो के काउच पर बैठी नजर आएंगी। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करन सीजन 8 (Koffee With Karan 8) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो के काउच पर कई नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को देखा जा रहा है। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसे करन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि अपकमिंग शो में बॉलीवुड की दो कजिन बहनें काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) नजर आने वाली हैं। शो का प्रोमो काफी मजेदार और काजोल-रानी, करन की नाक में दम करती नजर दिख रही हैं। वहीं, मजाक में करन दोनों का गाली भी देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि करन का ये शो गुरुवार को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

 

Latest Videos

 

काजोल-रानी मुखर्जी का कॉफी विद करन 8 का प्रोमो

कॉफी विद करन 8 के अगले एपिसोड के प्रोमो की शुरुआत रानी मुखर्जी द्वारा करन जौहर को उनके ही शो में बेनकाब करने की धमकी से होती है। काजोल कहती हैं- "मुझे यह शो पहले से ही पसंद है।" करन शो में पुरानी यादों को ताजा करने के लिए अतीत को याद करते नजर आए। रानी भी करन से कहती हैं- "तुमने मेरे हाथ से खाना छीन लिया, तुमने मुझे मारा"। करन तुरंत सफाई देते हुए कहते हैं- मैंने तुम्हें नहीं मारा। इसी बीच काजोल कहती है- यह एब्यूज था! एब्यूज! अंत में, करन खुद को दोनों द्वारा बेनकाब किए जाने पर मजाक में गाली भी देते हैं।

करन जौहर के साथ किया मजाक

कॉफी विद करन 8 के प्रोमो में करन, काजोल और रानी से काजोल की लीड रोल वाली एक फिल्म का नाम पूछते हैं, जिसमें रानी ने कैमियो किया था। काजोल बजर दबाती है लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाती है। करन मजाक में कहते हैं- "तुम इतनी बेवकूफ कैसे हो?" रानी और काजोल हंसती हैं। बाद में करन सही जवाब बताते हैं कि फिल्म कभी खुशी कभी गम का नाम लेते हैं। काजोल स्वीकार करती हैं कि फिल्म में रानी का स्पेशल अपीरिंयस था, के बारे में वह भूल गई थीं। प्रोमो के अंत में काजोल मजाकिया अंदाज में वॉकआउट कर जाती है।

ये भी पढ़ें...

लीप के बाद क्या मोड़ लेगा Anupamaa, देखने मिलेंगे ये 5 भयानक Twists

देश के सबसे विवादित शो के 8 अमीर कंटेस्टेंट्स, हैरान कर देगा TOP NAME

500 लोग, 15 कंटेस्टेंट, इतने CR, ऐसे शूट होता है BB17 का वीकेंड का वार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news