तू चुप, फट्टू, चल निकल...BB17 में बदतमीजी पर उतरे अंकिता लोखंडे-नील भट्ट, Watch Video

Published : Nov 27, 2023, 01:39 PM IST
bigg boss 17 new promo ankita lokhande neil bhatt fight

सार

Bigg Boss 17 New Promo Ankita Lokhande Neil Bhatt Fight. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स बदतमीजी की सारी हदें पार कर रहे हैं। शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे-नील भट्ट एक-दूसरे से भिड़ते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के देश के सबसे विवादित टीवी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंट्स अब अपनी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। प्रतिभागी आपस में लड़ाई-झगड़ा तो कर ही रहे हैं साथ ही गाली-गलौच और औछी हरकतों पर भी उतारू हो रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन टास्क रखा है और इस दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और नील भट्ट (Neil Bhatt) एक-दूसरे से झगड़ा करते हुए सारी हदें पार कर रहे हैं। लड़ाई करते वक्त दोनों के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई। दोनों का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

 

अंकिता लोखंडे-नील भट्ट का वीडियो

बिग बॉस 17 से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिल रहा है। इसमें नील भट्ट नॉमिनेशन के लिए अंकिता लोखंडे का नाम लेते है और फिर अंकिता से उसकी भिड़त हो जाती है। अंकिता कहती है आपका गेम बहुत ही फट्टू है। फिर नील चिढ़ाते है और अंकिता उन्हें डरपोक कहकर डांस करने लगती हैं। अंकिता को चिल्लाता देख नील कहते हैं- रिमोट है क्या थोड़ा म्यूट करना है। फिर अंकिता कहती है- इतनी अच्छी लगती हूं मैं तुझे,मुझे ही देखता रहेगा। नील को चिढ़ाते हुए कहती है- सांस में से बहुत बदबू आ रही है, तो नील कहते हैं मुझे खोखलेपन की बू आ रही है। अंकिता का पारा चढ़ जाता है और वो कहती है- चुप। नील गुस्से में कहते हैं- तेरे से 100 गुना मेरी आवाज ऊंची हो सकती है। फिर अंकिता कहती हैं- चल निकल।

बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो पर आए कमेंट्स

बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो में अंकिता लोखंडे-नील भट्ट के बीच जमकर झगड़ा होते देखा जा सकता है। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- नील भट्ट इज किलिंग, जिस तरह से नील, अंकिता को हिट कर रहे हैं, कमाल है। एक बोला- अगर थोड़ी सी हिम्मत नील, ऐश्वर्या के सामने दिखा दे तो ऐश्वर्या, नील की इतनी बेइज्जती ना करें सबके सामने। एक बोला- इसे कहते हैं एक अकेली सबपर भारी, किसी को भी अंकिता के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता। सबका फोकस अंकिता पर ही है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- नील की अपनी बीवी की सामने आवाज नहीं निकलती दूसरी की बीवी का अपमान कर रहा है। एक अन्य ने लिखा- नील और ऐश को खेलना तो आता नहीं है और जो खेलते हैं उन पर उंगली उठाते हैं।

ये भी पढ़ें...

लीप के बाद क्या मोड़ लेगा Anupamaa, देखने मिलेंगे ये 5 भयानक Twists

देश के सबसे विवादित शो के 8 अमीर कंटेस्टेंट्स, हैरान कर देगा TOP NAME

500 लोग, 15 कंटेस्टेंट, इतने CR, ऐसे शूट होता है BB17 का वीकेंड का वार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?