आखिर कौन भर रहा मोहल्ले वालों के कान, भड़के बिग बॉस ने बदले सुर, लगाई जमकर फटकार

Published : Nov 27, 2023, 12:44 PM IST
bigg Boss 17 new promo of salman khan show bigg boss trolled anurag dobhal

सार

Bigg Boss 17 New Promo. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का न्यू प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस अनुराग डोभाल पर मोहल्ले वालों के कान भरने के आरोप लगा रहे है। साथ ही उन्होंने अनुराग को फटकार भी लगाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में काफी गदर और हंगामा देखने को मिल रहा है। घरवालें अपनी हदें पार करने में कोई कसर नहीं चाहिए। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो जारी किया है, जो काफी धमाकेदार है। इस प्रोमो में बिग बॉस अनुराग डोभाल को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रविवार का एपिसोड काफी मजेदार रहा। इसमें ओरहान आवत्रमणि (Orhan Awatramani) यानी ओरी, जो बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के खास दोस्त हैं,नजर आए थे। वे शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। ओरी ने घरवालों के साथ पार्टी भी की थी।

 

 

Bigg Boss 17 का न्यू प्रोमो

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वायरल हो रहा है। इसमें अनुराग डोभाल अलग-अलग घरवालों के साथ बैठकर बातें कर रहे है। वे ऐश्वर्या शर्मा और खानजादी के साथ बैठकर बात करते हुए बोल रहे हैं- इनके तो जी कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है एक साथ सो सकते हैं। फिर वो सना सईद से बोल रहे हैं कि ये तो पार्शलिटी है भाई। इसके बाद वे अरुण महाशेट्टी से कह रहे उन्हें ट्रॉफी दे दो यार और मेरेको तो घर ही भेज दो। इसके बाद बिग बॉस अनुराग की खिंचाई करते दिख रहे हैं। बिग बॉस बोलते हैं- अनुराग बाबा ये जो आप यहां-वहां जाकर मोहल्ले वालों के कान भरने में लगे हुए हैं, आप करिए अब अपना रोना-धोना, सामने से भी मेरा वार जरूर आएगा, तैयार रहिएगा।

बिग बॉस का घर छोड़ने की डिमांड कर चुके हैं अनुराग डोभाल

आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले अनुराग डोभाल ने अरुण महाशेट्टी के साथ जबरदस्त झगड़ा किया था और उनके साथ हाथापाई भी करने की कोशिश की थी। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें अकेले बुलाकर लताड़ लगाई थी। इस दौरान अनुराग ने मायूस होकर घर से बाहर जाने की डिमांड भी रखी थी। हालांकि, वे अभी भी घर में बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें...

लीप के बाद क्या मोड़ लेगा Anupamaa, देखने मिलेंगे ये 5 भयानक Twists

देश के सबसे विवादित शो के 8 अमीर कंटेस्टेंट्स, हैरान कर देगा TOP NAME

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?