Anupamaa Spoiler: अब कौन होगा कपाड़िया हाउस से आउट, क्या अनु रोक पाएगी भयानक हादसा

Anupamaa Spoiler: रूपाली गांगुली का मोस्ट पॉपुलर शो की गिरती टीआरपी को देखे हुए मेकर्स ने तगड़ प्लान बनाया है, जिसके तहत शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा हैं। अपकमिंग शो में भी काफी कुछ हंगामा देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का मोस्ट फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। शो के किरदार एक-दूसरे के खिलाफ गेम खेल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अनुपमा के पति अनुज बा-बापूजी को शाह हाउस से कपाड़िया हाउस लेकर आए थे, ताकि उनकी सही से देखभाल हो सके। लेकिन ये बात मालती देवी को हजम नहीं हुई। उन्होंने घर के अंदर बा को जलील करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने तो बा को वापस शाह हाउस तक जाने को कह दिया। अब देखने मिलेगा अनुज, मालती देवी के खिलाफ जाकर क्या करता है।

मालती देवी को घर से निकालेगा अनुज

Latest Videos

बा-बापूजी के कपाड़िया हाउस आने से मालती देवी खुश नहीं हैं क्योंकि घर में वो अपनी स्थिति को खतरा में देख रही है। आने वाले एपिसोड में मालती देवी को बा को अपमानित करते हुए और शाह हाउस वापस जाने को कहते देखा जाएगा। इसके अलावा वो बा से ये भी कहेंगी कि वो उन्हें अकेला छोड़ दे। हैरानी की बात यह है कि अनुज मालती देवी को बा का अपमान करते हुए सुन लेगा और इससे वह गुस्सा हो जाएगा। अनुज, मालती देवी पर अपना गुस्सा निकालते नजर आएगा और उन्हें अपना घर छोड़ने के लिए कहेगा। मालती देवी हैरान रह जाएंगी क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी प्लानिंग पर पानी फिर जाएगा। अनुज मालती देवी से वृद्धाश्रम में जाकर रहने की मांग करते हुए देखा जाएगा क्योंकि वह एक खुशहाल परिवार के साथ रहने लायक नहीं है। अब ये देखना मजेदार होगा कि क्या मालती देवी अपनी प्लानिंग और साजिशों को रोक पाएगी या कपाड़िया हाउस छोड़ कर चली जाएगी।

खौफ में अनुपमा

अनुपमा को पता चलेगा कि बापूजी घर से आते वक्त गैस बंद करना भूल गए हैं। अनुपमा को डर है कि कहीं काव्या के साथ हादसा ना हो जाए क्योंकि वो प्रेग्नेंट है। वो काव्या को फोन कर घर जाने से रोकने की कोशिश करेंगी, लेकिन शोर की वजह से वो अनुपमा की बात नहीं सुन पाएगी। क्या अनुपमा, काव्या को बचा पाएगी या होगा भयानक हादसा।

ये भी पढ़ें...

सलमान खान के शो के 8 सबसे अमीर कंटेस्टेंट्स, हैरान कर देगा TOP NAME

500 लोग, 15 कंटेस्टेंट, इतने CR, ऐसे शूट होता है BB17 का वीकेंड का वार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha