Bigg Boss 17: तो क्या मेकर्स ने बनाया इस कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने का प्लान ?

Published : Nov 17, 2023, 03:20 PM IST
bigg boss 17 makers plan to remove this contestant from salman khan show

सार

Bigg Boss 17. सलमान खान का शो बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड्स में कुछ झटके देने वाले ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस बार के वीकेंड का वार में मेकर्स ने 1 कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने का प्लान बना लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों अपने कंटेस्टेंट्स की हरकतों और उनके बीच होने वाले झगड़ों की वजह से चर्चा में बना है। अब बिग बॉस 17 का एक और वीकेंड का वार आ गया है और सभी की निगाहें अपकमिंग एलिमिनेशन पर हैं, जो दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है। इस वीक पांचवें सप्ताह के एलिमिनेशन राउंड के लिए पांच प्रतियोगी डेंजर जोन में हैं, इन्हें देखते हुए दर्शकों का क्रेज बना हुआ है कि आखिर कौन आउट होगा।

Bigg Boss 17 ये 5 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 17 में इस बार 5 प्रतिभागियों को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनके नाम हैं अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, सनी आर्य, खानजादी और अभिषेक कुमार। बिग बॉस के घर में जहां अंकिता अपने पति विक्की जैन से हर पल भिड़ती नजर आ रही हैं, वहीं अभिषेक दूसरों से पंगा लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। इनके अलावा अनुराग, खानजादी और सनी का गेम ठंडा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसमें से कौन इस बार घर से बेघर होगा।

Bigg Boss 17 के मेकर्स का प्लान

Bigg Boss 17 में एक सरप्राइजिंग ट्विस्ट के साथ शो के मेकर्स ने इस वीक वोटिंग लाइन बंद कर दी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस हफ्ते का एलिमिनेशन दर्शकों द्वारा नहीं बल्कि घर के सदस्यों के सामूहिक डिसीजन यानी की आपसी सहमती से लिया जाएगा। शो से जुड़े इनसाइड सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो घर के सदस्यों के बीच बनी सहमति के हिसाब से इस सप्ताह अनुराग डोभाल के शो छोड़ने की पूरी संभावना है। हालांकि, इसे लेकर शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Bigg Boss 17 में नहीं होगा कोई एलिमिनेशन

आपको बता दें कि मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस वीक कोई एलिमिनेशन नहीं होने वाला है। कहा जा रहा है कि शो को मिल रही टीआरपी को देखते हुए इस बार भी किसी को एलिमिनेट नहीं किया जाएगा। बता दें कि बिग बॉस 17 शुरू हुए महीनाभर हो गया है और अभी तक सिर्फ 2 प्रतिभागी ही घर से बेघर हुए हैं।

ये भी पढ़ें...

भाड़ में जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ता.. BB 17 में क्यों भड़के सलमान खान?

Anupama Twists: इस शख्स की वजह से होगी अनु-बा की जबरदस्त टकरार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?