
एंटरटेनमेंट डेस्क. घर-घर में फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों चल रहे ट्रैक को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अरमान और रूही मसूरी आने के बाद अचानक एक-दूसरे से मिलेंगे। वहीं, दूसरी ओर युवराज शादी करने के लिए अभिरा को किडनेप कर लेगा।
एक-दूसरे के आमने-सामने अरमान और रूही
अरमान और रूही एक-दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन काफी समय से दोनों की मुलाकात नहीं हुई है और ना ही दोनों को एक-दूसरे की करंट लोकेशन के बारे में पता है। हालांकि, दोनों ही मसूरी लौट आए है पर एक-दूसरे से अंजान हैं। अपकमिंग ट्रैक में देखने मिलेगा कि चाहे परिस्थितियों की वजह दोनों बात नहीं कर पाएंगे पर किस्मत उन्हें एक मौका और देती हैं। बता दें कि दिवाली के मौके पर दोनों की मुलाकात होगी। दोनों एक-दूसरे को देखकर इमोशन हो जाएंगे। एक-दूसरे से शिकवा-शिकायत भी करेंगे और गले लगेंगे।
अभिरा का किडनेप
दूसरी तरफ अभिरा से शादी करने के लिए युवराज पागल हो रहा है और हर पल उसे हासिल करने के लिए प्लान बना रहा है। गुस्से में युवराज, अभिरा को उठाकर ले जाएगा और उसे सगाई की अंगूठियां दिखाएगा। अभिरा गुस्से में अंगूठियां फेंक देगी। फिर युवराज उसे धमकी देते हुए कहेगा कि अंगूठी पसंद कर लो वरना वो मंगलसूत्र पहना देगा।
युवराज के खिलाफ एफआईआर
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि युवराज की हरकतों की वजह से अक्षरा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। कोर्ट में केस के दौरान अरमान, युवराज की तरफ से केस लड़ेगा। कोर्ट में अक्षरा और अरमान आमने-सामने होंगे और यहीं से अभिरा की जिंदगी में अरमान की एंट्री होगी।
ये भी पढ़ें...
भाड़ में जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ता.. BB 17 में क्यों भड़के सलमान खान?
Anupama Twists: इस शख्स की वजह से होगी अनु-बा की जबरदस्त टकरार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।