KBC 15: हॉट सीट पर शाहरुख खान की फैन, अमिताभ बच्चन से 1 सवाल पूछ किया कन्फ्यूज

Published : Nov 17, 2023, 10:01 AM IST
kaun banega crorepati 15 contestant alolika bhattacharjee asks amitabh bachchan shahrukh khan releated question

सार

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 घर-घर में फेमस हो गया है। बीती रात के शो में एक प्रतिभागी ने बिग बी से शाहरुख खान से जुड़ा सवाल पूछकर उन्हें कन्फ्यूज्ड कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) इन दिनों हर किसी की पसंद बना हुआ है। बीता एपिसोड रोलओवर कंटेस्टेंट हर्ष शाह के साथ शुरू होता है। बिग बी ने खेल जारी रखते हुए और पहले सेगमेंट सुपर संदूक में हर्ष 8 सवालों के सही जवाब देते हैं और अपनी डबल डिप लाइफलाइन को दोबारा जीवित कर लेते हैं। बिग बी उनसे 25 लाख का 13वां सवाल पूछते हैं कि यूक्लिड 2023 में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लॉन्च किया गया एक मिशन इनमें से किसे अंतरिक्ष में ले जाना है? हालांकि, हर्ष जवाब नहीं दे पाते हैं और गेम क्विट करते हैं। फिर फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट राउंड में अलोलिका भट्टाचार्जी गुहा हॉट सीट पर पहुंचती है। बातचीत के दौरान वह बिग बी से शाहरुख खान से जुड़ा एक सवाल पूछकर उन्हें कन्फ्यूज्ड कर देती हैं। 

खो दी थी हॉट सीट पर बैठने की उम्मीद- अलोलिका भट्टाचार्जी 

केबीसी 15 में फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट खेलकर हॉट सीट पर पहुंची अलोलिका भट्टाचार्जी गुहा का बिग बी परिचय कराते हैं। खेलने से पहले अलोलिका कहती हैं- मैं यहां घूमने आई हूं, क्योंकि मैंने उम्मीद खो दी थी कि मुझे हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा। फिर गेम शुरू होता है और चौथा सवाल आता है। बिग बी 5000 रुपए का चौथा सवाल पूछते हैं- इनमें से किस एक्टर ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में खलनायक का रोल किया? फिर बिग बी अलोलिका से कहते हैं- आपकी मुस्कुराहट से पता चलता है कि आप शाहरुख की फैन हैं, तो वह हां में जवाब देती हैं। बिग बी आगे पूछते हैं- आप सिर्फ उनकी फिल्में देखते हैं? अलोलिका कहती हैं- नहीं सर, मैं आपकी फिल्में भी देखती हूं। मैंने कभी खुशी कभी गम देखी है। बिग बी जवाब देते हैं-"मुझे पता है कि आपने क्यों देखी क्योंकि इसमें शाहरुख भी हैं। हम तो कहीं पीछे खड़े है फिल्म में। वो कहती हैं उन्होंने मोहब्बतें भी देखी हैं और फिर कहती है- मैंने शोले भी देखी है। बिग बी फिर मुस्कुराते हैं और कहते हैं- हां, शोले ठीक है।

अमिताभ बच्चन से पूछा शाहरुख खान को लेकर सवाल

अलोलिका भट्टाचार्जी इस दौरान अमिताभ बच्चन से पूछती है-"सर आप शाहरुख खान को पर्सनली जानते हैं? मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि वह एक रोमांटिक हीरो के रूप में जाने जाते हैं, क्या वह पर्सनल लाइफ में भी रोमांटिक हैं?" अमिताभ बच्चन कहते हैं- "सिर्फ इसलिए कि मैं उन्हें पर्सनली जानता हूं, मैं यह नहीं कह सकता कि क्या हाल है शाहरुख, कैसा हो, आजकल रोमांस कैसे चल रहा है? कैसे पूछ सकते हैं हम? सोच समझ के बात करनी पड़ती है।" ये कहते है कि बिग बी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं।

ये भी पढ़ें...

पहले फरमाया इश्क फिर उसी को कहा बहन, Bigg Boss 17 के घर में कौन कर रहा ऐसी हरकत

BIGG BOSS 17 के 8 सबसे FLOP कंटेस्टेंट, 1 को तो कोई देखना नहीं चाहता

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?