Bigg Boss 17: इन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, किसका होगा पैकअप इस पर जबरदस्त सस्पेंस

Published : Nov 16, 2023, 04:33 PM IST
bigg boss 17 5 contestants name in nomination

सार

Bigg Boss 17 These 5 Contestants Nominate. बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार इस बार मजेदार होने वाला है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 5 प्रतिभागियों के नाम एविक्शन के लिए नॉमिनेट किए गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17), जिसके होस्ट सलमान खान (Salman Khan) हैं, में इन दिनों काफी दंगल देखने को मिल रहा है। मौका मिलते ही कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की पोल खोलने के साथ लड़ाई-झगड़ा करने को तैयार हो जाते हैं। चूंकि, वीकेंड का वार आने वाला है तो बिग बॉस ने घर में नॉमिनेशन टास्क भी प्रतिभागियों के साथ खेला। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। अब इनमें से किसका पैकअप होगा, ये तो होस्ट ही बता पाएंगे।

 

 

Bigg Boss 17 में ये 5 हुए नॉमिनेट

सलमान खान के शो Bigg Boss 17 में इस बार 5 सदस्यों का नाम नॉमिनेशन में आया है। ये सदस्य हैं अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, तहलका भाई, खानजादी और अभिषेक कुमार। इन प्रतिभागियों में से कौन इस बार बिग बॉस का घर छोड़कर जाएगा, फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि किसे एलिमिनेट करना चाहिए। एक ने लिखा- खानजादी को एलिमनेट करो। एक अन्य ने लिखा- प्लीज इस तहलका को बाहर निकालो। एक ने लिखा- अभिषेक को प्लीज बाहर मत करना। कुछ ने अंकिता लोखंडे को बाहर करने को कहा तो कुछ ने उनका सपोर्ट भी किया।

Bigg Boss 17 के घर में मनेगा दिवाली का जश्न

Bigg Boss 17 से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस घोषणा कर रहे हैं कि आज घर में दिवाली बैश होगा। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि जिस सदस्य को इन्विटेशन मिलेगा वो ही इस जश्न में शामिल होगा। प्रोमो में दिखाया एक के बाद एक मेंबर को इन्विटेशन मिल रहा है। वहीं, कुछ मायूस भी हैं क्योंकि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है। बता दें कि अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार सहित कुछ को दिवाली के जश्न में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है।

ये भी पढ़ें...

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को आखिर क्यों करवाना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?