Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को आखिर क्यों करवाना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट ?

Published : Nov 16, 2023, 12:49 PM IST
bigg boss 17 ankita lokhande talks to vicky jain about missed periods take pregnancy test

सार

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Pregnancy Test. सलमान खान के बिग बॉस 17 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के ऊपर भड़ास निकाल रहे हैं। अब खबर है कि अंकिता लोखंडे ने अपना पीरियड मिस कर दिया है और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी धमाल मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस के अंदर सभी प्रतियोगियों के बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) अपने खट्टे-मीठे रिश्ते के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस विक्की को अंकिता को शॉवर से बाहर निकालने को लेकर चिढ़ाएंगे। वहीं, वह उसने खानजादी को उसके कपड़े प्रेस करने में मदद करने को लेकर भी बात करेंगे। इससे अंकिता भड़क जाएगी। हालांकि, एपिसोड में अंकिता खुद को लेकर एक बड़ा राज भी खोलेगी।

अंकिता लोखंडे ने मिस किया पीरियड

बिग बॉस 17 के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकिता लोखंडे बाहर गार्डन एरिया में बैठी है और पति विक्की जैन के साथ बात करती है और जल्दी ही दोनों के बीच बहस होने लगती है। दोनों अंदर आते हैं और फिर बात करते हैं। विक्की कहते हैं कि वो परेशान थे क्योंकि अंकिता ने खानजादी के सामने उनका अपमान किया। अंकिता कहती है- "मैं थक गई, मैं सच में मानसिक रूप से थक गई।" फिर अंकिता कहती हैं- "मेरे को लग रहा है मैं बीमार हूं, मेरे को फीलिंग आ रही है अंदर से। मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पीरियड नहीं आ रहा है, मुझे घर जाना है।" विक्की कहते हैं- उसने बताया था कि उसके पीरियड का पहला दिन था। अंकिता इनकार करती हैं और कहती हैं कि उसका ब्लड टेस्ट किया गया था और उसे अच्छी तरह याद है कि उसने उससे क्या कहा था।

अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंसी टेस्ट

अंकिता लोखंडे कहती हैं- "पीरियड्स नहीं, मेरा ब्लड टेस्ट हुआ, प्रेग्नेंसी के लिए, कुछ है तो नहीं अंदर।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी रिपोर्ट नहीं आई है और उस दिन यूरिन टेस्ट भी किया गया था। इसी बीच विक्की खेल के बारे में बात करते हैं और अंकिता कहती है कि वह कन्फ्यूड हैं। फिर दोनों में बहस होती है और एक-दूसरे की बात सुनने से मना कर देते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में अंकिता अपने पति के साथ बहुत ही अजीब व्यवहार कर रही है। दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे है।

ये भी पढ़ें...

GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?

Anupamaa: क्या मालती देवी की साजिश कर देगी अनुपमा-अनुज को अलग ?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?