Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को आखिर क्यों करवाना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट ?

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Pregnancy Test. सलमान खान के बिग बॉस 17 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के ऊपर भड़ास निकाल रहे हैं। अब खबर है कि अंकिता लोखंडे ने अपना पीरियड मिस कर दिया है और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी धमाल मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस के अंदर सभी प्रतियोगियों के बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) अपने खट्टे-मीठे रिश्ते के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस विक्की को अंकिता को शॉवर से बाहर निकालने को लेकर चिढ़ाएंगे। वहीं, वह उसने खानजादी को उसके कपड़े प्रेस करने में मदद करने को लेकर भी बात करेंगे। इससे अंकिता भड़क जाएगी। हालांकि, एपिसोड में अंकिता खुद को लेकर एक बड़ा राज भी खोलेगी।

अंकिता लोखंडे ने मिस किया पीरियड

Latest Videos

बिग बॉस 17 के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकिता लोखंडे बाहर गार्डन एरिया में बैठी है और पति विक्की जैन के साथ बात करती है और जल्दी ही दोनों के बीच बहस होने लगती है। दोनों अंदर आते हैं और फिर बात करते हैं। विक्की कहते हैं कि वो परेशान थे क्योंकि अंकिता ने खानजादी के सामने उनका अपमान किया। अंकिता कहती है- "मैं थक गई, मैं सच में मानसिक रूप से थक गई।" फिर अंकिता कहती हैं- "मेरे को लग रहा है मैं बीमार हूं, मेरे को फीलिंग आ रही है अंदर से। मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पीरियड नहीं आ रहा है, मुझे घर जाना है।" विक्की कहते हैं- उसने बताया था कि उसके पीरियड का पहला दिन था। अंकिता इनकार करती हैं और कहती हैं कि उसका ब्लड टेस्ट किया गया था और उसे अच्छी तरह याद है कि उसने उससे क्या कहा था।

अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंसी टेस्ट

अंकिता लोखंडे कहती हैं- "पीरियड्स नहीं, मेरा ब्लड टेस्ट हुआ, प्रेग्नेंसी के लिए, कुछ है तो नहीं अंदर।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी रिपोर्ट नहीं आई है और उस दिन यूरिन टेस्ट भी किया गया था। इसी बीच विक्की खेल के बारे में बात करते हैं और अंकिता कहती है कि वह कन्फ्यूड हैं। फिर दोनों में बहस होती है और एक-दूसरे की बात सुनने से मना कर देते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में अंकिता अपने पति के साथ बहुत ही अजीब व्यवहार कर रही है। दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे है।

ये भी पढ़ें...

GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?

Anupamaa: क्या मालती देवी की साजिश कर देगी अनुपमा-अनुज को अलग ?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |