
एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों अपने पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) की वजह से घर-घर में पसंद की जा रही हैं। बात गुरुवार को आने वाले एपिसोड की करें तो इसकी शुरुआत शाह और कपाड़िया फैमिली में दिवाली पूजा के साथ होगी। अनुपमा इस दौरान गुरु मां को पूजा करने के लिए कहेगी। वहीं, शाह हाउस में वनराज एक फैसला लेगा, जिससे सुनने के बाद बा शॉक्ड हो जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। हालांकि, काव्या भी वनराज का ही साथ देगी।
वनराज लेगा फैसला, बा को लगेगा धक्का
शाह हाउस में दिवाली पूजा के दौरान वनराज सबके सामने कहेगा है कि वह रिहैब सेंटर जा रहा है। वनराज की बात सनकर बा-बापूजी परेशान हो जाएंगे। वनराज की बात सुनकर बा रोने लगती है और कहेंगी कि सब उसे छोड़कर जा रहे हैं। वनराज बा को समझाएगा कि वह कुछ दिनों के लिए रिहैब सेंटर जा रहा है और फिर वो निकल जाता है।
अनुज-अनुपमा जाएंगे डांस अकादमी
दिवाली के मौके पर अनुपमा और अनुज डांस अकादमी जाकर दीया जलाएंगे। इस दौरान दोनों खुश नजर आएंगे और कुछ पल साथ बिताएंगे। इसी बीच डिंपी आ जाएगी और दोनों को देखकर थोड़ी उदास होगी क्योंकि उसे अपने पति समर की याद आएगी। फिर डिंपी दीपक जलाएगी लेकिन हवा उसे परेशान करेंगी। तभी टीटू आएगा और डिंपी की मदद करने की कोशिश करेगा, लेकिन वह ऐसा करने से रोक देगी। इसी बीच अनुपमा डिंपी-टीटू को साथ देखेंगी।
अनुपमा ने पाखी को कहा बांझ
इसी बीच पाखी को एक बॉक्स दिखेगा और वह उसे खोलकर देखेगी और खुश हो जाएगी। दरअसल, इस बॉक्स में गिफ्ट, जिसे पाखी समझेगी कि उसके लिए है। फिर अधिक आकर कहेगा कि ये गिफ्ट डिंपी के लिए। इस बात को लेकर अधिक-पाखी में जमकर बहसबाजी होगी और पाखी, डिंपी को विधवा कह देगी। पाखी की बात अनुपमा सुन लेगी और उसे सबक सिखाएंगी लेकिन पाखी चुप नहीं रहेंगी और डिंपी के गलत बातें कहेगी। अनुपमा, पाखी का मुंह बंद रखने के लिए उससे कहेगी- भगवान ना करें यदि कोई बाहर वाला आकर तुझसे कहे कि तू बांझ है। ये सुनते ही पाखी के होश उड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें...
Anupamaa: क्या मालती देवी की साजिश कर देगी अनुपमा-अनुज को अलग ?
YRKKLH: आखिर कौन आ रहा अभिरा-अक्षरा की जिंदगी में मचाने तबाही?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।