'छोटी बहू' रुबीना दिलैक ने दिवाली पर किया ऐसा ट्वीट कि भड़क गए लोग, फिर बोलीं- रामायण में...

टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक फिलहाल प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच उन्होंने दिवाली को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिख दिया है, जिसके चलते लोग उन्हें ख़ूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Nov 15, 2023 3:52 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'छोटी बहू' में लीड रोल निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक दिवाली को लेकर की गई सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। उनकी दिवाली पर पटाखे ना फोड़ने की अपील इंटरनेट यूजर्स को इस कदर खटकी कि उन्होंने उन्हें एंटी हिंदू तक कह डाला। हालांकि, रुबीना ने अपनी ट्रोलिंग को चुपचाप बर्दाश्त नहीं किया, बल्कि उन्होंने ऐसे ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में रामायण का उदाहरण दिया और लिखा कि वहां ऐसा कोई उल्लेख नहीं है कि 10 दिन तक पटाखे फोड़े जाएं।

रुबीना दिलैक के इस ट्वीट से शुरू हुआ विवाद

बुधवार (15 नवम्बर) को रुबीना दिलैक ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिवाली ख़त्म हो चुकी है। पटाखे फोड़ना बंद करें। 10 नवम्बर से लगातार सुबह 3 बजे तक सतत रूप से पटाखे फोड़े जा रहे हैं। बहुत हुआ। एयर पॉल्युशन तो है ही...ध्वनि प्रदूषण हमारी नींदें उड़ा रहा है।"

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने किया रुबीना दिलैक को ट्रोल

रुबीना का ट्वीट आते ही लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू किया। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अपने कमरे में AC इस्तेमाल बंद करें। निजी इस्तेमाल के लिए BMW/ऑडी कार यूज करना बंद करें। 365 दिन मजे लेंगी और अब ज्ञान पेल रही हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "शर्म आ रही है कि आपको बिग बॉस में सपोर्ट किया। एंटी हिंदू एक्ट्रेस।" एक यूजर ने लिखा है, "अपना एंटी हिंदू एजेंडा बंद करें। यह ट्वीट अभी डिलीट करें बॉलीवुडिया।"

रुबीना दिलैक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

हालांकि, रुबीना ने ट्रोलर्स को जवाब दिया और लिखा, "एंटी हिंदू? क्या वाकई आप लोग दिमाग से पैदल हैं?" रुबीना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "मेरे इंस्टाग्राम पर आकर कमेंट ना करें। यह ज्ञान नहीं हैं। आपसे ज्यादा हम त्यौहार मनाते हैं। लेकिन दूसरों को तकलीफ देकर नहीं।" रुबीना ने अंत में लिखा, "दिवाली रोशनी का त्यौहार है। भगवान राम के अयोध्या लौटने के जश्न का पर्व है। खैर, रामायण में 10 दिन तक पटाखे फोड़ने का उल्लेख नहीं है। इसलिए आप सभी छद्म हिंदू प्रोपगेंडा एजेंट्स जाओ और अपने पेड और फेक अकाउंट्स को हाईलाइट करने के लिए किसी ढूंढो।"

 

 

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान के एक्शन से फिर हिलेगा बॉक्स ऑफिस, नई फिल्म की हो गई तैयारी

Tiger 3 तीन दिन में 200 CR पार, इस साल ये 9 हिंदी फ़िल्में कर चुकीं ऐसा

Read more Articles on
Share this article
click me!