Hindi

SRK अपने एक्शन से फिर हिलाएंगे बॉक्स ऑफिस, आ रही ये नई फिल्म!

Hindi

शाहरुख़ खान संग एक्शन फिल्म बनाएंगे करन जौहर

रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन करते आ रहे करन जौहर अब शाहरुख़ खान के साथ एक्शन फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान-करन जौहर की फिल्म पर अपडेट

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक़, करन जौहर रोमांस वर्ल्ड से निकलकर एक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वे यह एक्शन फिल्म अपने लकी चार्म शाहरुख़ खान के साथ बनाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

करन जौहर के सामने फिल्म को लेकर है एक दिक्कत

रिपोर्ट में लिखा है, "करन SRK संग फुल ऑन एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं। लेकिन दिक्कत यह है कि वे उस तरह का एक्शन कैसे पैदा करें, जो SRK के फैन्स ने पहले कभी ना देखा हो।"

Image credits: Facebook
Hindi

करन जौहर की फिल्म में रणवीर सिंह भी होंगे

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि करन जौहर की इस एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह की भी अहम् भूमिका होगी। हालांकि, यह साफ़ नहीं है कि फिल्म में उनका किरदार किस तरह का होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान 13 साल पहले बने थे करन जौहर के हीरो

पिछली बार करन जौहर ने शाहरुख़ खान को हीरो लेकर 'माय नेम इज खान' बनाई थी, जो हिट रही थी। 2016 में शाहरुख़ ने करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

SRK की पिछली दो फिल्मों ने कमाए 2000 करोड़+

शाहरुख़ खान की पिछली दो एक्शन फिल्मों ने मिलकर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। 'जवान' का कलेक्शन 1152 करोड़ रहा और 'पठान' की कमाई 1050.8 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Facebook

Tiger 3 तीन दिन में 200 CR पार, इस साल ये 9 हिंदी फ़िल्में कर चुकीं ऐसा

जानिए बी टाउन के किन 7 भाई-बहन की जोड़ी की बॉन्डिंग है सबसे शानदार

मुस्लिम एक्टर ने ठुकराया था 'राम' का रोल, बाद में बहुत पछताया

क्या विजय वर्मा से शादी करेंगी तमन्ना? इस प्रेशर में आकर ले रहीं फैसला