
एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट फेमस शो ये रिश्ता क्या कहताला है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का अपकमिंग एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। अभिरा-युवराज में तनातनी देखने को मिलेगी तो अरमान-रूही के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आएंगी। बुधवार रात आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि एक तरफ रूही और अरमान एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर अभिरा की लाइफ युवराज मुसीबत बनकर एंट्री मारेगा। युवराज, अभिरा को पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है। वह अपने मकसद को अंजाम देने के लिए हर हद पार करता दिखाई देगा।
अभिरा को शादी का जोड़ा भेजेगा युवराज
बुधवार के एपिसोड में देखने मिलेगा कि अभिरा को रिसोर्ट के लिए कुछ सामान लाना है और वह गुस्से में बाहर निकलेगी। जब वह सामान लेकर वापस आएगी तो उसे बैंड-बाजा के साथ कुछ लोग नाचते-गाते नजर आएंगे। ये सब देखकर अभिरा खुश हो जाएगी, लेकिन अगले ही पल जब उनकी नजर शादी के कार्ड पर पड़ेगी, जिसपर उसका और युवराज का नाम लिखा तो उसका पारा चढ़ जाएगा। वह गुस्से में शादी का कार्ड फाड़ देगी। युवराज, अभिरा की हरकत से इम्प्रेस होता और उससे एक किस की डिमांड करता है। ये सुनते ही अभिरा, युवराज के गाल पर जोरदार थप्पड़ मारेगी। वहीं, युवराज, अभिरा के लिए शादी का जोड़ा भी भेजता है, जिसे देखकर वह भड़का जाती है। गु्स्से में वह अपने स्टाफ मेंबर्स को बुलाती है और कहती है- "नया पोछा चाहिए था, ये है डिजाइनर पोछा।"
क्यों उदास है अक्षरा
दरअसल, घर में रूही ऐसा तमाशा खड़ा करेंगी कि बड़े पापा वापस उदयपुर जाने का फैसला लेंगे। ये सब देखकर अक्षरा उदास हो जाएगी, क्योंकि वह उनसे मिलना चाहती है, बात करना चाहती है। उन्हें वापस जाने के रोकना भी चाहती है। हालांकि, हालातों से मजबूर अक्षरा ऐसा कुछ नहीं कर पाती। वह बस उन्हें दूर से देखकर इमोशनल नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें...
BB17: अंकिता लोखंडे पति पर भड़की-चिल्लाई, अंट शंट बोला और फिर मारी लात
पाखी पर क्यों आगबबूला हो उठीं अनुपमा, इंट्रेस्टिंग है अपकमिंग एपिसोड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।