BB17: क्या हुआ अंकिता लोखंडे-अभिषेक कुमार के बीच? किसने किया शर्मनाक इशारा?

Published : Nov 15, 2023, 12:00 PM ISTUpdated : Nov 15, 2023, 01:11 PM IST
ankita lokhande shows middle finger to abhishek kumar

सार

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में अंकिता लोखंडे हैं। अंकिता घर के कंटेस्टेंट्स से तो भिड़ ही रही है साथ ही अपने पति को भी नहीं छोड़ रही है। बीती रात के एपिसोड में वह अभिषेक कुमार से झगड़ती दिखीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुईं है। अंकिता ना सिर्फ अपने पति विक्की जैन के साथ बदतमीजी से पेश आ रही हैं बल्कि घरवालों से पंगा लेने में भी पीछे नहीं रह रहीं। बीती रात के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। दोनों किचन ड्यूटी को लेकर वापस में भिड़े। इतना ही नहीं अंकिता ने झगड़ा करते वक्त अभिषेक को अपनी मिडिल फिंगर भी दिखाई।

क्या हुआ अंकिता लोखंडे-अभिषेक कुमार के बीच

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड यानी बीती रात अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच हाउसहोल्ड ड्यूटी को लेकर तीखी बहस हुई। मुनव्वर फारूखी ने कहा कि किचन के प्लेटफार्म की सफाई करने के लिए मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं। अंकिता ने कहा- प्लेटफॉर्म की सफाई के दौरान मुझे भी किसी ने मदद नहीं की। इस पर अभिषेक ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने घर में साथ रहने के दौरान कोई ड्यूटी की। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है। बहस तब और बढ़ जाती है जब अंकिता, अभिषेक का अपमान करती हैं।

अभिषेक कुमार ने लगाएं अंकिता लोखंडे पर आरोप

अभिषेक कुमार ने अंकिता लोखंडे पर आरोप लगाते हुआ कहा- तुमने सिर्फ आटा गूंथ लिया, इसके अलावा तुमने कभी कुछ नहीं किया। अंकिता हैरान होकर कहती हैं- "अभिषेक, तुम्हें नहीं पता तो मत बोलो और ढंग से बात करो।" इसके बाद अभिषेक कहते हैं- "जब हम आपका झूठ पकड़ लेते हैं तो आप ड्रामा शुरू कर देती हैं।" जब अभिषेक, अंकिता के पति विक्की जैन से सच बताने के लिए कहते हैं तो वो और भड़क जाती हैं। अंकिता कहती हैं-"इसकी टोन देख, कौन है ये? है कौन? हमेशा चढ़ जाता है पागल।" और दोनों में जबरदस्त लड़ाई होती है।

अभिषेक कुमार मामले को खत्म करने की कोशिश करते हैं

अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे के साथ हुए मामले को खत्म करने की कोशिश करते हैं। लेकिन गुस्से में तमतमाई अंकिता कहती है- "चल भौंक मत, निकल।" इससे उनकी लड़ाई में और ज्यादा ड्रामा क्रिएट हो जाता है। फिर अभिषेक ने सुझाव देते हैं- "अंकिता जी रोटियों के साथ एक और काम कर सकती हैं।" अंकिता चिल्लाते हुए कहती हैं-"मैं नहीं करूंगी, तू कौन है बोलने वाला। मैं कुछ नहीं करूंगी। मुझे इससे बात नहीं करनी है।" अभिषेक ने कहते हैं-"बात करो ना करो, काम तो करना पड़ेगा।" इसके बाद अंकिता, अभिषेक को अपनी मिडिल फिंगर दिखाती हैं। अभिषेक फिर उन पर चिल्लाते हुए कहते हैं- "आपने मुझे अपनी बीच की उंगली दिखाई और मुझे गाली दी। आप केवल बोलना और गाली देना जानती हैं। अभी मैंने ऐसे किया होता तो आप यहां पर मुद्दा उठा लेतीं। अभी सारा घर आ जाता मुझे बताने।" लड़ाई में बीच-बचाव करने अंकिता के पति विक्की जैन आते है। हालांकि, वह पति पर भी भड़क जाती है। फिर भी विक्की को अंकिता को शांत कराते है और झगड़ा खत्म करवा देते हैं।

ये भी पढ़ें...

अंकिता लोखंडे ने BB17 में चली एक शर्मनाक चाल, पति को लगाया दांव पर

ये हैं Jhalak Dikhhla Jaa 11 के 9 धनवान कंटेस्टेंट से, एक है सबसे अमीर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?